बरेली: थाना प्रभारी ठीक करवाएंगे बुजुर्ग महिला का LED TV, SSP का आदेश

बरेली: थाना प्रभारी ठीक करवाएंगे बुजुर्ग महिला का LED TV, SSP का आदेश

बरेली,अमृत विचार। एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया अपने खुशनुमा व्यवहार को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। एसएसपी के पास आज ऐसा मामला आया जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। उनके दरवार में एक बुजुर्ग महिला अपनी एलईडी टीवी ठीक कराने की गुहार लेकर हाजिर हुई। बुजुर्ग महिला की फरियाद सुनने के बाद एसएसपी ने …

बरेली,अमृत विचार। एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया अपने खुशनुमा व्यवहार को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। एसएसपी के पास आज ऐसा मामला आया जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। उनके दरवार में एक बुजुर्ग महिला अपनी एलईडी टीवी ठीक कराने की गुहार लेकर हाजिर हुई। बुजुर्ग महिला की फरियाद सुनने के बाद एसएसपी ने फरीदपुर एसएचओ को एलईडी टीवी के दुकानदार से ठीक करवाने का निर्देश दिए, जिसके बाद महिला कप्तान को खूब दुआ दे कर खुशी खुशी फरीदपुर लौट गई।

ये भी पढ़ें:-बरेली: बीडीए ने एक साल पहले ली जमीन, अब तक भुगतान नहीं, डीएम से मिले किसान

फरीदपुर थाना क्षेत्र के परा मोहल्ला की रहने वाली बुजुर्ग महिला अंगूरी देवी ने 5 महीने पहले अपनी बेटी की शादी की थी। इस दौरान उसने फरीदपुर की एक दुकान से एलईडी टीवी खरीद कर दहेज में दी थी। जो कुछ दिन पहले खराब हो गई। जिसके बाद बुजुर्ग महिला एलईडी टीवी को लेकर दुकानदार के पास गई और गारंटी होने की बात कहकर उसे सही करने को कहा।

आरोप है कि दुकानदार ने टीवी ठीक करने से साफ मना कर बुजुर्ग महिला को वापस लौटा दिया। आरोप यह भी है कि इस दौरान दुकानदार ने बुजुर्ग महिला के साथ काफी अभद्र व्यवहार किया। जिसके बाद आज बुजुर्ग महिला एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया के पास अपनी गुहार लेकर पहुंची।

बुजुर्ग महिला की पूरी बात सुनने के बाद एसएसपी ने फरीदपुर इंस्पेक्टर को फोन कर आरोपी दुकानदार से टीवी ठीक कराने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी ने बताया कि गारंटी होने के बाद भी एलईडी टीवी ठीक करके ना देना गलत है। इसको लेकर दुकानदार पर कार्रवाई भी की जा सकती है।

ये भी पढ़ें:-बरेली जंक्शन पर शंटिंग के दौरान पटरी से उतरा इंजन, मचा हड़कंप