बरेली: रामगंगा नगर में अवैध निर्माण ढहाने के दौरान चले पत्थर, दो कर्मचारी घायल

बरेली, अमृत विचार। बीडीए की रामगंगा नगर आवासीय योजना में विकास के बाधक बने अवैध निर्माणों पर बीडीए ने जब बुल्डोजर चलाया तो कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। इस दौरान दो कर्मचारी घायल हो गए है। इसके बाद कड़ाई से अभियान चलाते हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। बीडीए सचिव योगेंद्र कुमार के …

बरेली, अमृत विचार बीडीए की रामगंगा नगर आवासीय योजना में विकास के बाधक बने अवैध निर्माणों पर बीडीए ने जब बुल्डोजर चलाया तो कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। इस दौरान दो कर्मचारी घायल हो गए है। इसके बाद कड़ाई से अभियान चलाते हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।

बीडीए सचिव योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में गई टीम सुबह 9 बजे ही मौके पर आ गई थी। जहां गांव के लोग अधिकारियों से बात कर रहे थे तभी पथराव शुरू हो गया। लोग संभल नहीं पाए। अफरा-तफरी मच गई। प्रवर्तन दल के धामी और बीडीए कर्मी मिट्ठान लाल घायल हो गए।

वहीं, जब पुलिस फोर्स ने मोर्चा संभाला तो पथराव करने वाले भाग खड़े हुए। इसके बाद तो कई मशीनों के जरिए  धवस्तीकरण कारवाई की गई। मौके पर भारी पुलिस फोर्स के साथ बीडीए के एसई राजीव दीक्षित, अधिशासी अभियंता आशु मितल, आरके चौधरी, रमन कुमार समेत 150 मज़दूर मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली कॉलेज ने जारी की प्रवेश मेरिट, B.Sc जीव विज्ञान की मेरिट रही 102.20