बरेली: जयपुर जाने वाली बसों पर आरटीओ ने की कार्रवाई

बरेली: जयपुर जाने वाली बसों पर आरटीओ ने की कार्रवाई

बरेली, अमृत विचार। अवैध वाहन स्टैंड के खिलाफ आरटीओ ने अभियान शुरू कर दिया है। बुधवार को 24 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। आरटीओ के निर्देश पर चलाए गए अभियान से डग्गामार वाहनों का संचालन करने वालों में खलबली मची रही। शासन की तरफ से सभी जिलों में अवैध टैक्सी स्टैंड हटवाने के लिए …

बरेली, अमृत विचार। अवैध वाहन स्टैंड के खिलाफ आरटीओ ने अभियान शुरू कर दिया है। बुधवार को 24 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। आरटीओ के निर्देश पर चलाए गए अभियान से डग्गामार वाहनों का संचालन करने वालों में खलबली मची रही। शासन की तरफ से सभी जिलों में अवैध टैक्सी स्टैंड हटवाने के लिए कहा है।

जिसके बाद जिले में चल रहे अवैध टैक्सी स्टैंड और बस स्टैंड पर कार्रवाई के लिए आरटीओ की तरफ से अभियान शुरू किया गया है। आरटीओ प्रवर्तन दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को शहामतगंज चौराहे पर जयपुर जाने वाली बसों के स्टैंड पर खड़ी 8 बसों को चालान किया गया। इसके अलावा शहर में अभियान के दौरान जीप और कार के भी 8 चालान किए गए। इसके अलावा 8 ट्रकों का भी चालान किया गया।

इसे भी पढ़ें- बरेली: 2.02 लाख किसानों ने नहीं कराई ई-केवाईसी, रुकेगी 11वीं किस्त