बरेली: परिचालकों को बचाने में लगे रोडवेज के अधिकारी

बरेली: परिचालकों को बचाने में लगे रोडवेज के अधिकारी

बरेली, अमृत विचार। बरेली रीजन के रोडवेज अधिकारी लापरवाह परिचालकों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। कई मामले सामने आने के बाद भी वह परिचालकों पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। जिसके चलते परिचालकों के हौंसले बुलंद हैं। वहीं मैजिक पेन प्रकरण में शासन तक मामला पहुंचने के बाद संविदा परिचालकों की संविदा समाप्त कर …

बरेली, अमृत विचार। बरेली रीजन के रोडवेज अधिकारी लापरवाह परिचालकों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। कई मामले सामने आने के बाद भी वह परिचालकों पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। जिसके चलते परिचालकों के हौंसले बुलंद हैं। वहीं मैजिक पेन प्रकरण में शासन तक मामला पहुंचने के बाद संविदा परिचालकों की संविदा समाप्त कर अधिकारियों ने मामले से पल्ला झाड़ लिया।

पिछले दिनों बरेली और रुहेलखंड डिपो और बरेली डिपो की रोडवेज बसों में परिचालकों द्वारा मैजिक पेन का इस्तेमाल करने का मामला जांच में पकड़ में आया था। जिसके बाद अधिकारियों के निर्देश पर चार परिचालकों पर बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराकर उनकी संविदा समाप्त कर दी गई थी लेकिन उसके बाद मामले में हो रही जांच अब तक पूरी नहीं हो सकी है। वहीं चार दिन पहले रोडवेज की बस ने फरीदपुर की सवारियों को बाईपास पर उतार दिया था।

जिसके बाद यात्रियों ने आरएम से मामले की लिखित शिकायत की थी तो आरएम ने परिचालक पर कार्रवाई की बात कही थी लेकिन उस पर भी कार्रवाई नहीं की गई। इस तरह शनिवार को बारादरी क्षेत्र के सैलानी के रहने वाले एक यात्री ने बताया कि रोडवेज में सामान ले जाने के बदले परिचालक ने अलग से पैसे लिए थे। इसकी भी शिकायत अधिकारियों तक पहुंची लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बरेली रीजन के आरएम आरके त्रिपाठी ने बताया कि सभी मामलों की जांच की जा रही है। रिपोर्ट में लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।