बरेली: आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आरएएफ ने छात्रों के साथ निकाली तिरंगा यात्रा

बरेली: आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आरएएफ ने छात्रों के साथ निकाली तिरंगा यात्रा

बरेली,अमृत विचार। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर आरएएफ द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन रक्षपाल बहादुर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट बरेली में किया गया। कार्यक्रम में आरएएफ के कमान अधिकारी अजीत सिंह उप कमांडेंट ने विद्यालय के शिक्षकों, स्टॉफ और विधार्थियों को राष्ट्रीय ध्वज वितरित किए। इसके साथ-साथ रक्षपाल बहादुर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट से आईटीबीपी चौराहे …

बरेली,अमृत विचार। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर आरएएफ द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन रक्षपाल बहादुर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट बरेली में किया गया। कार्यक्रम में आरएएफ के कमान अधिकारी अजीत सिंह उप कमांडेंट ने विद्यालय के शिक्षकों, स्टॉफ और विधार्थियों को राष्ट्रीय ध्वज वितरित किए। इसके साथ-साथ रक्षपाल बहादुर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट से आईटीबीपी चौराहे तक विधार्थियों के साथ जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों का उत्साह उच्चकोटि का था।।

इस अवसर पर अजीत सिंह उप कमांडेंट ने कहा कि स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भारत सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत हर घर तिरंगा अभियान के द्वारा देश के प्रत्येक नागरिक के अंदर राष्ट्रभक्ति तथा राष्ट्रीय ध्वज के प्रति आदर एव सम्मान की भावना बढ़ाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। अंत में अजीत सिंह उप कमांडेंट ने सभी विद्यालय के स्टाफ और विधार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर सुधीर कुमार सिंह सहायक कमांडेंट और कम्पनी के सभी अधीनस्थ अधिकारी और जवान उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: राष्ट्रभक्ति की अलख जगाने के लिए लिए डीडीपुरम से निकली विशाल तिरंगा यात्रा, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह रहे मौजूद