बरेली: नीट में जनपद के होनहारों का रहा जलवा, परिवार में खुशी का माहौल

बरेली, अमृत विचार। नीट (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा ) का परिणाम बुधवार देर शाम घोषित कर दिया गया। परीक्षा में कई छात्रों ने सफलता हासिल कर जिले का नाम रोशन किया। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों के परिवार में खुशी का माहौल है। लोग उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। पहले प्रयास में ईशान ने …

बरेली, अमृत विचार। नीट (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा ) का परिणाम बुधवार देर शाम घोषित कर दिया गया। परीक्षा में कई छात्रों ने सफलता हासिल कर जिले का नाम रोशन किया। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों के परिवार में खुशी का माहौल है। लोग उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।

पहले प्रयास में ईशान ने पाई सफलता
जनपद के चिकित्सक दंपति डा. पीयूष अग्रवाल व डा. रुचिका गोयल के पुत्र ईशान अग्रवाल ने इस परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर यूपी नीट टॉपर का खिताब अपने नाम किया है। ईशान की देश में 34वीं रैंक आई है। उन्होंने 99.99 प्रतिशत अंक अर्जित कर जनपद का मान बढ़ाया है। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार में उत्सव जैसा माहौल बना हुआ है।

उनकी बड़ी बहन नारायणी अग्रवाल भी मणिपाल यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं। ईशान ने हार्टमन कॉलेज से इंटर की पढ़ाई की है। ईशान ने बताया कि उन्होंने नीट की तैयारी कक्षा 10 से ही शुरू कर दी थी। वह भी कार्डियोलॉजिस्ट बन कर चिकित्सा क्षेत्र में देश की सेवा करना चाहते हैं।

सुमि ने नीट में अर्जित किए 94 प्रतिशत अंक
पीलीभीत बाईपास निवासी सुभाष चंद्र झा की बेटी सुमि झा ने नीट में 94 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। दूसरे प्रयास में उन्हें यह सफलता मिली है। सुमि पढ़ाई के साथ डांसिंग व डिबेट में भी काफी रूचि रखती हैं। स्कूल में कई प्रतियोगिताओं में भी वह भाग लेती रही हैं। सुमि के पिता मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव हैं। जुलाई में बड़े भाई का भी स्टॉफ सिलेक्शन कमीशन के जरिए गृह मंत्रालय में चयन हुआ था। सुमि ने बताया कि वह बचपन से ही डॉक्टर बन लोगों की सेवा करना चाहती थीं। अब उनका सपना पूरा हो रहा है।

नंदा के छात्रों का भी शानदार रहा प्रदर्शन
नीट में राजेंद्र नगर के नंदा कैरियर इंस्टीट्यूट व न्यूलाइट इंस्टीट्यूट टेस्ट सेंटर के छात्रों का भी शानदार प्रदर्शन रहा है। संस्थान के करीब 50 छात्रों ने यह परीक्षा पास की है। संस्थान के डायरेक्टर डा. नंद लाल यादव ने बताया कि छात्रों को इस परीक्षा की तैयारी के लिए विशेष रूपरेखा व पाठ्यक्रम निर्धारित किया गया था। संस्थान के विशेषज्ञों ने छात्रों की तैयारी के लिए विधिवत योजना तैयार की थी। इस बार 10 सितंबर से तीसरे बैच की शुरुआत होने जा रही है।

यह भी पढ़ें- बरेली: शहर में मिले स्वाइन फ्लू के दो मरीज, परिजनों की भी होगी जांच