बरेली: पुलिस को शक एक ही गैंग ने फरीदपुर और फतेहगंज पूर्वी में की लूट

बरेली: पुलिस को शक एक ही गैंग ने फरीदपुर और फतेहगंज पूर्वी में की लूट

बरेली, अमृत विचार। फरीदपुर और फतेहगंज पूर्वी में लगातार लूट की घटनाएं हो रही हैं। पुलिस का मानना है कि यह एक ही गैंग है जो रेकी करके घटनाएं कर रहा है। पुलिस ने तीनों घटनाओं में शामिल होने के शक में कई लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। हालांकि पुलिस …

बरेली, अमृत विचार। फरीदपुर और फतेहगंज पूर्वी में लगातार लूट की घटनाएं हो रही हैं। पुलिस का मानना है कि यह एक ही गैंग है जो रेकी करके घटनाएं कर रहा है। पुलिस ने तीनों घटनाओं में शामिल होने के शक में कई लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। हालांकि पुलिस को रात तक घटना में शामिल कोई बदमाश नहीं मिल सका था।

फतेहगंज पूर्वी के सर्राफ बाबू से मंगलवार की रात अकेले बदमाश ने उनके सिर पर डंडा मारकर 4.90 लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया था। इसी दिन नवाबगंज में फुरसत हुसैन और उनकी पत्नी से जेवर और नकदी लूट लिए। 16 जुलाई को एमआर सुरेंद्र से बाइक सवार बदमाशों ने टिसुआ के पास 1.12 लाख रुपये की लूट कर ली। 17 जुलाई को शेरगढ़ में महिला दंपति को लूट लिया।

पुलिस का मानना है कि फरीदपुर और फतेहगंज पूर्वी में लूट करने वाला गैंग एक ही है। पुलिस ने सभी घटनाओं को अंजाम देने के मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। जल्द ही इस मामले में पुलिस खुलासा कर सकती है। वहीं एक लूट के मामले में पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला की जो रकम बताई गई थी। उससे बहुत कम रुपया लूटा गया था। सामान लेने वाले व्यापारी के कहने पर युवक ने पुलिस को बढ़ाकर रकम बताई थी।

पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा करने का प्रयास किया जाएगा।-राजकुमार अग्रवाल, एसपी देहात।

ये भी पढ़ें- बरेली: ब्लास्ट मशीन के पोल से टकराने के मामले की दिल्ली से आई टीम ने की जांच

 

ताजा समाचार