बरेली: राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर पीएम करेंगे प्रधानों को संबोधित

बरेली: राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर पीएम करेंगे प्रधानों को संबोधित

अमृत विचार, बरेली। जिले में 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव प्रसारण विभिन्न ग्राम पंचायतों में किया जाएगा। इस दौरान वे सरपंचों से संवाद भी करेंगे। उपनिदेशक पंचायत महेंद्र सिंह ने बताया कि शासन की ओर से आए शासनादेश में बताया गया है कि 24 अप्रैल …

अमृत विचार, बरेली। जिले में 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव प्रसारण विभिन्न ग्राम पंचायतों में किया जाएगा। इस दौरान वे सरपंचों से संवाद भी करेंगे। उपनिदेशक पंचायत महेंद्र सिंह ने बताया कि शासन की ओर से आए शासनादेश में बताया गया है कि 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर के सरपंचों के साथ संवाद करेंगे।

इसके अलावा ग्रामीणों को विभाग की ओर से कराए जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी दी जाएगी। डीडी पंचायत ने बताया कि पंचायती राज व्यवस्था की देखरेख के लिए 27 मई 2004 को पंचायती राज मंत्रालय को एक अलग मंत्रालय बनाया गया। भारत में हर साल 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: बीएसए के नोटिस पर सेंट मारिया, हार्टमन स्कूल के प्रबंधकों ने मांगी मोहलत

ताजा समाचार

MP News: शिवपुरी कलेक्टर कार्यालय में भीषण आग, कई विभागों के दस्तावेज जलकर खाक 
माता वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों को प्रसाद के रूप में दिया जाएगा पौधा 
बहराइच: जमीन का हिस्सा मांगने पर बड़े भाई ने चाकू से किया हमला, अस्पताल में भर्ती
CM ममता बनर्जी ने कहा- बीजेपी के अन्याय का बदला लेगा बंगाल, निश्चित रूप से बांग्ला विरोधियों का होगा सफाया
रामलला के दर्शन को अयोध्या जा रही बस की ट्रक से टक्कर, ड्राइवर की मौत...दो दर्जन श्रद्धालु घायल
सुनील गावस्कर ने की रोहित शर्मा की पारी की तारीफ, कहा- टी20 विश्व कप से पहले सकारात्मक संकेत