बरेली: चार्जिंग के दौरान मोबाइल की बैटरी फटी, पास में सो रही बच्ची बुरी तरह झुलसी

बरेली, अमृत विचार। अपने मोबाइल फोन को बच्चों के पास के चार्जिंग पर लगाने वाले सावधान हो जाएं, शनिवार को चारपाई पर सो रही बच्ची के पास मोबाइल फोन चार्ज करते समय उसकी बैटरी फट गई जिससे बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई। बच्ची को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। …

बरेली, अमृत विचार। अपने मोबाइल फोन को बच्चों के पास के चार्जिंग पर लगाने वाले सावधान हो जाएं, शनिवार को चारपाई पर सो रही बच्ची के पास मोबाइल फोन चार्ज करते समय उसकी बैटरी फट गई जिससे बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई। बच्ची को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह है पूरा मामला
फरीदपुर के पचौमी गांव निवासी सुनील शनिवार को दोपहर करीब एक बजे अपने घर आए और सौर ऊर्जा से संचालित बिजली के बोर्ड में अपने मोबाइल फोन को चार्जिंग में लगाकर फोन को प्लास्टिक से बनी चारपाई पर रख दिया। इस चारपाई पर उसकी आठ माह की बच्ची रोली सो रही थी, करीब 15 मिनट के बाद अचानक मोबाइल की बैटरी फट गई, बैटरी से निकली चिंगारी से चारपाई पर आग लग गई जिससे बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई।

बच्ची की रोने की आवाज पर जब उसकी मां कुसुम आई फौरन बेटी को उठाया तब तक बच्ची की पीठ गंभीर रूप से झुलस चुकी थी। परिजन बच्ची को लेकर फरीदपुर सीएचसी ले गए जहां हालत गंभीर देखते हुए बच्ची को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां बच्ची का उपचार कर उसे बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है।

मोबाइल चार्ज करते समय यह सावधानी रखें

  • कुछ लोगों की आदत होती है कि वे दूसरों के मोबाइल चार्जर से अपना फोन चार्ज करने लगते हैं। ऐसे में कई बार बैटरी के खराब होने का खतरा बढ़ जाता है। दूसरे चार्जर से भूलकर भी अपना फोन चार्ज नहीं करना चाहिए।
  • मोबाइल चार्जर खराब होने के बाद मोबाइल यूजर्स कई बार सस्ते व टिकाऊ चार्जर खरीद लाते हैं। जो आपके लिए कई बार खतरा बन सकते हैं। इसके अलावा यह मोबाइल को भी खराब कर सकते हैं। भूलकर भी किसी लोकल कंपनी या फिर अन्य कंपनी का चार्जर न खरीदें।
  • फोन चार्ज करते समय अगर उसमें कवर लगा है, तो हटा देना चाहिए। इसके अलावा चार्ज करते समय फोन को एक कपड़े पर रख देना चाहिए। इससे डिस्प्ले को कोई नुकसान नहीं होगा।
  • मोबाइल की कंपनी की बैटरी खराब होने के बाद कभी सस्ती बैटरी नहीं लगवानी चाहिए, क्योंकि हर कंपनी मोबाइल की जरूरत के अनुसार बैटरी लगाती है, ऐसे में सस्ती बैटरी लगवाने विस्फोट का खतरा बढ़ जाता है।

सौर ऊर्जा से संचलित होने वाली बिजली से कोई खतरे वाली बात नहीं है। तकनीकि समस्या की वजह से मोबाइल की बैटरी फटी होगी—जसीम अख्तर, एसडीओ बिजली विभाग।

यह भी पढ़ें- बरेली: नवरात्रि में माता वैष्णो देवी के दर्शन कराएगा IRCTC, चलेंगी दो स्पेशल 3AC ट्रेनें