बरेली: हाइड्रोलिक पार्किंग बनकर तैयार फिर भी बाजार में लग रहा जाम

बरेली: हाइड्रोलिक पार्किंग बनकर तैयार फिर भी बाजार में लग रहा जाम

बरेली, अमृत विचार। रक्षाबंधन बीत गया। नवरात्र और दशहरा भी बीत गया। बाजार में त्योहारों में भीड़ बढ़ी और जनता परेशान हुई। अब दिवाली भी आने वाली है। बाजार में वाहनों को खड़ा करने के लिए पार्किंग बनाई गई, लेकिन अभी तक शुरू नहीं हो पाई है। पार्किंग शुरू हो जाती तो बाजार में बेतरतीब …

बरेली, अमृत विचार। रक्षाबंधन बीत गया। नवरात्र और दशहरा भी बीत गया। बाजार में त्योहारों में भीड़ बढ़ी और जनता परेशान हुई। अब दिवाली भी आने वाली है। बाजार में वाहनों को खड़ा करने के लिए पार्किंग बनाई गई, लेकिन अभी तक शुरू नहीं हो पाई है। पार्किंग शुरू हो जाती तो बाजार में बेतरतीब वाहन खड़े नहीं होते और जाम नहीं लगता।

ये भी पढ़ें – बरेली: टलने लगा बाढ़ का खतरा, घटने लगा जलस्तर

शहर में पार्किंग अव्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए स्मार्ट सिटी में हाइड्रोलिक पार्किंग का निर्माण किया गया। पार्किंग तय समय से पहले बनकर तैयार हो गई लेकिन जनता को अभी तक इसका लाभ नहीं मिल पाया है। स्मार्ट सिटी में कई प्रोजेक्ट ऐसे हैं जो बनकर तैयार हैं, लेकिन जनता उसका लाभ नहीं ले पा रही है। विभागीय सूत्रों के अनुसार स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर पावर कारपोरेशन ग्रहण लगा रहा है।

कई प्रोजेक्टों पर बिजली का कनेक्शन नहीं होने से भी यह चालू नहीं हो पा रहे हैं। हाइड्रोलिक पार्किंग का भी यही हाल है। यहां भी बिजली का कनेक्शन नहीं है। कई बार कारपोरेशन के अफसरों से कनेक्शन के लिए कहा जा चुका है लेकिन अभी तक व्यवस्था को सुचारू नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें – बरेली: दूसरी वैश्विक कांफ्रेंस में पहले दिन पांच वर्कशाप का रिकार्ड