बरेली: साइबर ठगों के निशाने पर बिजली उपभोक्ता

बरेली: साइबर ठगों के निशाने पर बिजली उपभोक्ता

बरेली, अमृत विचार। साइबर ठगों ने अब लोगों को ठगने का नया तरीका अपना लिया है। वह बिजली उपभोक्ताओं को मैसेज भेजकर उन्हे ठग रहे हैं। जिसके बाद बिजली विभाग के अधिकारियों ने उपभोक्ताओं को जागरुक करने का काम शुरू कर दिया है। अभी तक शहर का एक उपभोक्ता साइबर ठगों का निशाना बन चुका …

बरेली, अमृत विचार। साइबर ठगों ने अब लोगों को ठगने का नया तरीका अपना लिया है। वह बिजली उपभोक्ताओं को मैसेज भेजकर उन्हे ठग रहे हैं। जिसके बाद बिजली विभाग के अधिकारियों ने उपभोक्ताओं को जागरुक करने का काम शुरू कर दिया है। अभी तक शहर का एक उपभोक्ता साइबर ठगों का निशाना बन चुका है।

साइबर ठगों ने उसके खातों से 77 हजार रुपये से अधिक उड़ा लिए। पीड़ित ने एसएसपी कार्यालय में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।
भीषण गर्मी में सभी को बिजली की जरूरत है तो ठगों ने भी इसके जरिए ही उपभोक्ताओं को अपना शिकार बनाने का जाल बिछाया है। साइबर अपराधी लोगों को चेतावनी दे रहे हैं कि बकाया बिल का भुगतान न करने पर उनका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा।

कई उपभोक्ताओं को मैसेज भेजकर बकाया बिल जमा नहीं करने पर कार्रवाई की धमकी दी गई। वहीं बिजली अधिकारियों ने ठगों से सावधान रहने की अपील की है।

इस तरह फंसाया जाल में
सुपर सिटी कॉलोनी के रहने वाले मनोज गंगवार ने बताया कि पिछले दिनों उनके फोन पर मैसेज आया कि बकाया बिल होने पर आज रात में आपका बिजली का कनेक्शन काट दिया जाएगा। मैसेज में बिजली अधिकारी बताकर एक मोबाइल नंबर पर फोन करने के लिए कहा गया।

जिसके बाद बिजली उपभोक्ता ने मैसेज में दिए मोबाइल नंबर पर कॉल की। तो कॉल उठाने वाले ने खुद को लखनऊ मुख्यालय से एक अधिकारी बताया। जिसके बाद उसने पुराना बिल अपडेट नहीं होने की बात कही। तो कॉल करने वाले ने प्ले स्टोर से एक एप्प डाउलोड कराया। उसके बाद साइबर ठग ने तीन एकाउंट नंबर से पांच, तीन और 10 रुपये के एकाउंट में डलवाए।

उसने कहा कि यह पैसे बिल में कम हो जाएंगे। लेकिन कॉल पर बात करने के दौरान ही उसके तीन खातों से एक बार में 27 हजार रुपये, दो बार में 25-25 हजार रुपये कट गए। जिसके बाद उसने कॉल काट दी। पीड़ित ने एसएसपी कार्यालय में पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत की है।

ये भी पढ़ें-

बरेली: आयकर चुकाने वाले 144 लोगों से हुई सम्मान निधि की वसूली

ताजा समाचार