बरेली: गोशालाओं में अव्यवस्था, होगी जांच

बरेली: गोशालाओं में अव्यवस्था, होगी जांच

बरेली, अमृत विचार। ग्रामीण क्षेत्र में बनी गोशालाओं में गोवंशों की सही तरीके से देखरेख न किए जाने की शिकायतें मिल रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि संचालकों की ओर से गोवंशों को सर्दी से बचाव के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। मामले में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने जांच के निर्देश दिए …

बरेली, अमृत विचार। ग्रामीण क्षेत्र में बनी गोशालाओं में गोवंशों की सही तरीके से देखरेख न किए जाने की शिकायतें मिल रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि संचालकों की ओर से गोवंशों को सर्दी से बचाव के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। मामले में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने जांच के निर्देश दिए हैं।

सरकार की ओर से सड़कों पर घूम रहे छुट्टा गोवंशों को संरक्षित किए जाने के लिए स्थाई व अस्थाई गोशालाएं बनवाई गई हैं। फिर भी कई गोशालाओं में गोवंशों के रहने व खाने की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। गोवंशों को संरक्षित करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए जिले में नई गोशालाएं भी बनाई जा रही हैं। उनका निर्माण कार्य चल रहा है। पिछले सप्ताह भोजीपुर, भरतौल, भूठा के अलावा करीब एक दर्जन ग्राम पंचायतों से ग्रामीणों ने शिकायत की कि गोवंशीय पशुओं की देखरेख में संचालकों की ओर से लापरवाही बरती जा रही है। वहां पर गोवंशों को सूखा चारा खिलाया जा रहा है। सर्दी से बचाव की समुचित व्यवस्था नहीं है।

वर्जन — मामले में पशु चिकित्साधिकारियों को जांच कर आख्या प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए हैं। जांच रिपोर्ट आने पर संबंधित के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।  –डा. ललित वर्मा,मुख्य पशु चिकित्साधिकारी