बरेली: सीडीओ संक्रमित, विकास भवन में कोविड वैक्सीनेशन के लिए लगा शिविर

बरेली: सीडीओ संक्रमित, विकास भवन में कोविड वैक्सीनेशन के लिए लगा शिविर

बरेली, अमृत विचार। जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी भी संक्रमण की चपेट में आ गए। इसके बाद बुधवार को विकास भवन परिसर को सैनेटाइज कराया गया, वहीं अन्य कर्मचारियों को संक्रमण से बचाने के लिए विकास भवन परिसर में शिविर लगाया गया, जिसमें कर्मचारियों को बूस्टर डोज लगाई …

बरेली, अमृत विचार। जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी भी संक्रमण की चपेट में आ गए। इसके बाद बुधवार को विकास भवन परिसर को सैनेटाइज कराया गया, वहीं अन्य कर्मचारियों को संक्रमण से बचाने के लिए विकास भवन परिसर में शिविर लगाया गया, जिसमें कर्मचारियों को बूस्टर डोज लगाई गई।

दो मरीजों में कोरोना की पुष्टि
सर्विलांस सेल प्रभारी डॉ. अनुराग गौतम ने बताया कि बुधवार को जिले में दो मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसमें शहर के अशरफ खां छावनी निवासी 64 वर्षीय बुजुर्ग जो बीती 17 जुलाई को बिजनौर से शहर लौटे थे, तबीयत बिगड़ने पर 19 जुलाई को अपनी कोविड जांच कराई जिसमें वह संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही 21 वर्षीय युवक जो कि मूल रूप से शाहजहांपुर निवासी है, शहर के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज कराने आया था, कोरोना के लक्षण होने पर युवक ने 19 जुलाई को अपनी की कोरोना जांच कराई जिसमें वह संक्रमित मिला है। जिले में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 19 हो गई है।

विकास भवन में बरती जा रही सर्तकता
सीडीओ के संक्रमित होने के बाद विकास भवन में सर्तकता बरती जा रही है। डीएम ने विकास भवन के अधिकारी व कर्मचारियों को मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आने वाले फरियादियों से भी उचित दूरी बनाकर कोरोना गाइड लाइन का पालन कराने के निर्देश दिए हैं। डीसी मनरेगा गंगाराम ने बताया कि सभी अधिकारी व कर्मचारियों को कोराेना गाइड लाइन का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें- रेली: अब बेसिक की तर्ज पर माध्यमिक स्कूलों की भी होगी ग्रेडिंग