बाराबंकी: बिगड़ा मौसम, आंधी के साथ हुई बूंदाबांदी, 200 गांव की बिजली गुल

बाराबंकी: बिगड़ा मौसम, आंधी के साथ हुई बूंदाबांदी, 200 गांव की बिजली गुल

मसौली/बाराबंकी। वर्षो पूर्व चंदौली पावर हाउस से मसौली विद्युत उपकेंद्र के लिए खींची गयीं 33 हज़ार हाईटेशन लाइन खराब मौसम की आहट पाते ही धराशायी हो जाती है। शुक्रवार की मध्यरात्रि हवा के साथ हुई बूंदाबांदी के दौरान पिपरौली के निकट 33 हजार हाईटेशन विद्युत लाईन पर पेड़ की डाल गिरने से मसौली करीब दो …

मसौली/बाराबंकी। वर्षो पूर्व चंदौली पावर हाउस से मसौली विद्युत उपकेंद्र के लिए खींची गयीं 33 हज़ार हाईटेशन लाइन खराब मौसम की आहट पाते ही धराशायी हो जाती है। शुक्रवार की मध्यरात्रि हवा के साथ हुई बूंदाबांदी के दौरान पिपरौली के निकट 33 हजार हाईटेशन विद्युत लाईन पर पेड़ की डाल गिरने से मसौली करीब दो सैकड़ा से अधिक गांवों की बिजली पूरे दिन गुल रही।

चंदौली पावर हाउस से विद्युत उपकेन्द्र मसौली को आपूर्ति होने वाली 33 हजार हाईटेशन विद्युत लाईन पर बारिश के साथ आयी तेज हवा के दौरान पेड़ की डाल गिरने से करीब साढ़े बारह बजे बिजली गुल हो गयी। रविवार की सुबह विभाग के कर्मचारियों ने पेट्रोलिंग शुरू किया तो पिपरौली के पास 33 हजार विद्युत लाईन पर कई जगहों पर पेड़ो की डाल गिरे मिले। जिनकी छंटाई कार्य शुरू हुआ तो रविवार की सुबह 12 बजे बिजली सप्लाई शुरू हो सकी।इस कारण से विधुत उपकेन्द्र मसौली सहित करीब दो सैकड़ा से अधिक गांव एवं उसके मजरो की 12 घण्टे तक बिजली बाधित रही। इस दौरान गर्मी एव मच्छरों से लोग बेहाल रहे।

हाईटेशन लाइन ठीक होने के बाद फीडर में आयी यांत्रिक खराबी शाम तक गुल रही बिजली

शुक्रवार की मध्यरात्रि हाईटेंशन लाइन में आयी खराबी को ठीक होने के बाद रविवार की दोपहर बिजली चालू होने पर लोगो ने गर्मी से राहत पायी थी एक घण्टे बाद फीडर में यांत्रिक खराबी आने के कारण क्षेत्र की बिजली पुनः गायब हो गयी और उपभोक्ता पूरा दिन गर्मी में बेहाल रहे।

क्या बोले अवर अभियंता

विद्युत उपकेन्द्र मसौली के अवर अभियंता जेपी सिंह ने बताया कि बीती रात्रि आँधी पानी के दौरान हाईटेंशन लाइन पर पेड़ की डाल गिरने से आपूर्ति बंद हो गई थी रविवार की सुबह पेट्रोलिंग कर लाइन को दुरुस्त कर बिजली चालू की गयीं परन्तु एक घण्टा बिजली चालू हुई थी कि 11 केवी इनकमिंग ट्राली में इंसुलेटर ब्लास्ट एव गियर में यांत्रिक खराबी के कारण बिजली ठप्प करनी पड़ी।

यह भी पढ़ें:-बिजली की डिमांड रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची, कई राज्यों में बिजली गुल की समस्या

ताजा समाचार

कानपुर में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत बोले- हिंदू परिवार दिन में एक बार साथ बैठकर खाना जरूर खाएं...
जेनसोल इंजीनियरिंग के स्वतंत्र निदेशक अरुण मेनन ने पद से दिया इस्तीफा,, जानें क्या कहा...
अमेरिका ने सिंगापुर पर लगाया 10% शुल्क, PM लॉरेंस वोंग ने Tariff के प्रभाव से निपटने के लिए कार्यबल का किया गठन 
Hero MotoCorp: इस बड़ी वजह के चलते हीरो मोटोकॉर्प ने चार संयंत्रों में रोका उत्पादन
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कानपुर से किया किनारा; पहले कई मामलों को लेकर कानपुर में कई बार हो चुका माहौल खराब
पूर्व विधायक दुर्गेश पाठक के आवास पर CBI की रेड, बोली AAP- डर के कारण रची गयी साजिश