बांदा: निर्माणाधीन मकान से गिरकर राजमिस्त्री की मौत
बांदा, अमृत विचार। पुलिस लाइन में निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे राजमिस्त्री का अचानक पैर फिसल गया। वह बहुमंजिला इमारत से नीचे आ गिरा। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ठेकेदार घटना को बताने में आनाकानी करता रहा। …
बांदा, अमृत विचार। पुलिस लाइन में निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे राजमिस्त्री का अचानक पैर फिसल गया। वह बहुमंजिला इमारत से नीचे आ गिरा। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ठेकेदार घटना को बताने में आनाकानी करता रहा।
हमीरपुर जिले के मुस्कुरा थाना क्षेत्र के बसवारी गांव निवासी मुकेश (30) पुत्र मूलचंद्र पुलिस लाइन में बन रही बहुमंजिला इमारत में शुक्रवार की शाम काम कर रहा था। तभी उसका पैर फिसल गया। इससे वह नीचे आ गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। साथी मजदूरों ने देखा तो उसे उठाकर रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज ले गए। वहां पर चिकित्सकों ने देखने के बाद मुकेश को मृत घोषित कर दिया।
मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीखपुकार मच गई। मृतक की चाची कुंती देवी ने बताया कि मुकेश राजमिस्त्री का काम करता था। छपाई करते समय पैर फिसल जाने से वह नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें-पंतनगर: एनसीसी शिविर में ड्रिल व घुड़सवारी सीखेंगे कैडेट्स