बांदा हादसा: बाइक में टक्कर मारने के बाद पलटी ट्रैक्टर-ट्राली, बच्ची की मौत, 35 लोग घायल

बांदा हादसा: बाइक में टक्कर मारने के बाद पलटी ट्रैक्टर-ट्राली, बच्ची की मौत, 35 लोग घायल

बांदा,अमृत विचार। ट्रैक्टर ट्राली से दहिनवारा कार्यक्रम कर वापस गांव लौटते समय ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी।चालक नियंत्रण खो बैठा और ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। ट्रैक्टर में सवार 2 वर्षीय मासूम की मौत हो गई और 35 लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल 16 लोगों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया …

बांदा,अमृत विचार। ट्रैक्टर ट्राली से दहिनवारा कार्यक्रम कर वापस गांव लौटते समय ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी।चालक नियंत्रण खो बैठा और ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। ट्रैक्टर में सवार 2 वर्षीय मासूम की मौत हो गई और 35 लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल 16 लोगों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। दर्जन भर घायलों का सीएचसी में इलाज किया जा रहा है। घायलों का हालचाल जानने डीएम व एसपी मेडिकल कॉलेज पहुंचे।

सीमावर्ती मध्यप्रदेश के छतरपुर जिला के गोयरा गांव निवासी चंद्रपाल सेन सोमवार को अपने नाती अनुज पुत्र स्व.कल्लू का दहिनवारा (देवी पूजन) को ट्रैक्टर ट्रॉली में अपने परिजनों और रिश्तेदारों को लादकर कोतवाली क्षेत्र के मुकेरा गांव बाबूलाल सेन के यहां आए थे। मंगलवार को कार्यक्रम पूरा होने के बाद दोपहर बाद लगभग एक बजे वापस अपने गांव जा रहे थे। नरैनी-बांदा मुख्य मार्ग पर पनगरा गांव के पास आगे जा रहे एक बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर के चालक ने नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे ट्रैक्टर पलट गया।

सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी नितिन कुमार, कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार शुक्ला पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस तथा अपनी गाड़ियों से घायलों को सीएचसी नरैनी पहुंचाया। जानकारी होने पर विधायक ओममणि वर्मा भी मौके पर पहुंचीं और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। दुर्घटना में देवी पूजन करने आए अनुज का फुफेरा भाई अंशू (2) पुत्र रामबाबू निवासी कबरई जनपद महोबा की सिर में गंभीर चोट लगने के कारण घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसकी मां ऊषा बेटे की मौत पर दहाड़े मारकर रोती रही।

दुर्घटना में घायल 16 लोगों की गंभीर हालत देख डॉ.स्वाती मिश्रा ने रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज रेफर किया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ट्रैक्टर चालक सुशील गर्ग गोयरा सहित लगभग एक दर्जन लोगों का इलाज किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी अनुराग पटेल व पुलिस अधीक्षक अभिनंदन घायलों का हालचाल जानने मेडिकल कॉलेज पहुंचे। उन्होंने घायलों के उपचार के निर्देश दिये।

ये भी पढ़ें-संभल: फिर मिली सिर कटी लाश, दोनों चचेरे भाइयों की हत्या कर शव फेंके