बहराइच: वृद्ध को भट्ठे पर ले जाकर सिपाही ने पीटा, बेटे को भी मारा, मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर मुकदमा लिखने की मांग

बहराइच: वृद्ध को भट्ठे पर ले जाकर सिपाही ने पीटा, बेटे को भी मारा, मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर मुकदमा लिखने की मांग

अमृत विचार, बहराइच। रूपईडीहा थाना क्षेत्र के माधनगरा गांव निवासी एक वृद्ध को दूसरे के कहने पर थाने के सिपाही ने भट्ठे पर ले जाकर पीटा। तलाश में पहुंचे बेटे को भी थाने में जमकर पीटा। पिता बेटा घायल हो गए। इसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित ने मुख्यमंत्री को पत्र …

अमृत विचार, बहराइच। रूपईडीहा थाना क्षेत्र के माधनगरा गांव निवासी एक वृद्ध को दूसरे के कहने पर थाने के सिपाही ने भट्ठे पर ले जाकर पीटा। तलाश में पहुंचे बेटे को भी थाने में जमकर पीटा। पिता बेटा घायल हो गए। इसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर सिपाही के स्थानांतरण कर मुकदमा लिखे जाने की मांग की है।

रूपईडीहा थाना क्षेत्र के ग्राम माधनगरा गांव निवासी राजाराम बेटा महावीर ने मुख्यमंत्री और अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष को शिकायती पत्र भेजा है। जिसमें वृद्ध का कहना है कि वह अनुसूचित जाति का है। उसका कहना है कि चरदा में स्थित फैयाज अली और पिंटू सिंह ईंट भट्ठे के साझेदार हैं। वृद्ध का कहना है कि भट्ठे पर काम कराने के लिए रूपईडीहा थाने में तैनात अजय सिंह उर्फ अज्जू सिपाही दोनों का साथ देता है।जब रुपए की मांग की जाती है सिपाही लोगों की पिटाई करता है। बीते दिनों भट्ठे से मजदूरी मांगने गए बरवालिया निवासी गुरुदीन यादव को सिपाही ने जमकर पीटा था। मामले की जांच एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार ने की, लेकिन जांच में लीपापोती कर दी गई। 15 जून को सिपाही अजय सिंह राजाराम के घर पर आए और काम करवाने का दवाब बनाते हुए उसे भट्ठे पर ले गए।

विरोध करने पर जमकर पीटा गया। इसके बाद थाने ले जाकर बंद करने की धमकी देने लगा। बेटा ननबच्चे तलाश में थाने पहुंचा तो उसे भी रोक कर पीटा। पुलिस की पिटाई में बाप बेटे घायल हो गए। इलाज के बाद सभी ने थाने में तहरीर दी तो पुलिस ने भगा दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने भी कोई कार्यवाई नहीं की। परेशान ग्रामीण ने मुख्यमंत्री और अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष को पत्र भेजकर कार्यवाई करने तथा सिपाही का तबादला किए जाने की मांग की है।

पढ़ें-बहराइच: महिला की जमीन पर हिस्ट्रीशीटर करवा रहा था अवैध निर्माण, पीड़िता ने दिया सीओ को पत्र