बहराइच: नगर क्षेत्र के सैयद सुरूर अख्तर अध्यक्ष तंजीम बने महामंत्री

बहराइच: नगर क्षेत्र के सैयद सुरूर अख्तर अध्यक्ष तंजीम बने महामंत्री

बहराइच। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ नगर क्षेत्र का निर्वाचन बुधवार को भानीरामका अतिथि भवन में संपन्न हुआ। उक्त निर्वाचन में नगर क्षेत्र की इकाई का गठन हुआ। निर्वाचित पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि कैसरगंज विधानसभा संयोजक गौरव वर्मा ने दायित्व निर्वहन की शपथ दिलायी। समस्त निर्वाचन प्रक्रिया पर्यवेक्षक, जिला कोषाध्यक्ष सगीर अंसारी, निर्वाचन अधिकारी, जिला महिला उपाध्यक्ष …

बहराइच। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ नगर क्षेत्र का निर्वाचन बुधवार को भानीरामका अतिथि भवन में संपन्न हुआ। उक्त निर्वाचन में नगर क्षेत्र की इकाई का गठन हुआ। निर्वाचित पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि कैसरगंज विधानसभा संयोजक गौरव वर्मा ने दायित्व निर्वहन की शपथ दिलायी। समस्त निर्वाचन प्रक्रिया पर्यवेक्षक, जिला कोषाध्यक्ष सगीर अंसारी, निर्वाचन अधिकारी, जिला महिला उपाध्यक्ष रुपाली शरण श्रीवास्तव, सह निर्वाचन अधिकारी चंद्रेश राजभर, प्रतिमा पांडेय के द्वारा महासंघ की लोकतांत्रिक प्रक्रिया अनुसार संपन्न कराया गया सभी पदों पर एक-एक नामांकन होने के कारण समस्त पदों पर निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ।

नगर इकाई के चुनाव में ये हुए निर्वाचित

संरक्षक पद पर मुश्ताक अली, अध्यक्ष नगर क्षेत्र पर सैयद सुरूर अख्तर, महामंत्री पर मो० तंजीम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पर पर आमिर एहतशाम, संगठन मंत्री पर क्षितिज पांडेय, कोषाध्यक्ष पर महेंद्र प्रताप सिंह, संयुक्त महामंत्री पर मो० तारिक, महिला उपाध्यक्ष पर शिल्पी श्रीवास्तव, राजद बेगम, शहनाज़ अख्तर, संयुक्त मंत्री पर संतोष कुमारी, मंत्री पदः पर माजिज़ अख्तर, सोफी सिद्दीकी, नूरजहां, मीडिया प्रभारी पर अकीला बेगम व कार्यालय प्रभारी पद पर चांदनी खलील किदवई निर्वाचित हुए।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संरक्षक बलदेव प्रसाद पाण्डेय की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ-बहराइच के जिलाध्यक्ष आनन्द मोहन मिश्र, जिला महामंत्री उमेश चन्द्र त्रिपाठी, शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

पढ़ें-बहराइच: प्रतिष्ठानों पर टीम ने की छापेमारी, काम कर रहे बच्चों को स्कूल जाने के लिए किया प्रेरित

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: 15 साल पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, लाठी-डंडों से पीटा...दोनों पैरों में मारी गोलियां
शिवनेरी किले में मधुमक्खियों का हमला, 60 लोग घायल
एसजीपीजीआई: दिल की गंभीर बीमारी से ग्रसित युवती को दिया नया जीवन, ब्रेन स्ट्रोक ने कर दी थी हालत नाजुक
Kanpur में सिपाहियों को जान से मारने का प्रयास: गहरे पानी में नहाने से रोका तो दबंगों ने किया पथराव, तीन घायल, हैलट में भर्ती
Kanpur में दुष्कर्म पीड़िता का वीडियो किया वायरल, आरोपी बोला- 'मुकदमा वापस लो वर्ना सुसाइड करने पर मजबूर कर दूंगा'
बहराइच: जहरखुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक, तीन दिन से पड़ा था सड़क किनारे