बदायूं: ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से एक कांवड़िये की मौत, तीन घायल

बदायूं: ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से एक कांवड़िये की मौत, तीन घायल

बदायूं/उझानी, अमृत विचार। कोतवाली उझानी क्षेत्र में ट्रैक्टर की टक्कर से बरेली के चार कांवड़िए गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया। जहां एक कांवड़िए की मौत हो गई। मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया। टक्कर मारने वाले ट्रैक्टर-ट्राली और चालक को हिरासत में लिया गया है। बरेली …

बदायूं/उझानी, अमृत विचार। कोतवाली उझानी क्षेत्र में ट्रैक्टर की टक्कर से बरेली के चार कांवड़िए गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया। जहां एक कांवड़िए की मौत हो गई। मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया। टक्कर मारने वाले ट्रैक्टर-ट्राली और चालक को हिरासत में लिया गया है।

बरेली के थाना फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र के गांव हसनगंज के 40 ग्रामीण गंगा जल लेने के लिए ट्रैक्टर-ट्राली कोतवाली उझानी के भागीरथी गंगा घाट के लिए शनिवार देर शाम अपने गांव से रवाना हुए थे। रविवार को सुबह लगभग चार बजे उझानी क्षेत्र के गांव दहेमू के पास उनकी ट्रैक्टर-ट्राली रुकी। ग्रामीण नीचे उतरकर लघुशंका के लिए चले गए। शंकर लाल (35) पुत्र राम सिंह, नरेंद्र पुत्र देवराज, शेर सिंह पुत्र राम नरेश, मोहित पुत्र सुखलाल सड़क के साइड में जा रहे थे। इसी दौरान बरेली की ओर से आई बरेली के आंवला क्षेत्र निवासी कांवड़ियों की ट्रैक्टर-ट्राली ने शंकर लाल, नरेंद्र, शेर सिंह और मोहित को टक्कर मार दी। साथी ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस चारों घायल कांवड़ियों को उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गई। जहां से चिकित्सक के रेफर करने पर राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां शंकर लाल ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने के बाद एसएसपी राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे। घायलों से बात की। मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम हाउस पर जिलाधिकारी दीपा रंजन, एसएसपी डॉ. ओपी सिंह, एसडीएम सदर एसपी सिंह पहुंचे। सीएमओ डॉ. प्रदीप वार्ष्णेय पूरा समय पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद रहे।

आर्थिक परेशानी से जूझ रहा है परिवार
शंकर लाल मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करते थे। घर में पत्नी ममता देवी के अलावा बेटी संध्या, अंशिका और मोनिका हैं। बेटियां गांव के सरकारी विद्यालय में पढ़ाई कर रही हैं। शंकर लाल ही परिवार की रोजी रोटी का जरिया था। परिवार आर्थिक परेशानी से जूझ रहा था। और अब शंकर लाल की मौत के बाद बेटियां बेसहारा हो गई हैं। आलम यह था कि मौत के बाद परिजन अंतिम संस्कार में खर्च होने वाले रुपये की चिंता में था।

घायल कांवड़ियों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान बरेली निवासी शंकर लाल की मृत्यु हो गई। अन्य कांवड़िए पूरी तरह स्वस्थ हैं। कोतवाली उझानी में रिपोर्ट दर्ज की गई है। ट्रैक्टर-ट्राली के चालक को हिरासत में लिया गया है। अग्रिम विवेचनात्मक कार्रवाई की जा रही है।- डॉ. ओपी सिंह, एसएसपी।

ये भी पढ़ें- बदायूं: शर्मा डीजे के रास्ते को लेकर हाईवे पर जमकर हंगामा, पुलिस से नोकझोंक