अयोध्या: मुठभेड़ के दौरान दो चेन स्नैचर चढ़े पुलिस के हत्थे
अयोध्या। कोतवाली नगर व थाना कैंट पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान बाइक सवार दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से लूट व चोरी का सामान सहित तमंचे व कारतूस बरामद हुए हैं। ये दोनों ही आरोपी चेन स्नैचिंग की वारदात को भी अंजाम देते थे। घटना शनिवार देर रात की है। गुप्ता होटल चौराहे …
अयोध्या। कोतवाली नगर व थाना कैंट पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान बाइक सवार दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से लूट व चोरी का सामान सहित तमंचे व कारतूस बरामद हुए हैं। ये दोनों ही आरोपी चेन स्नैचिंग की वारदात को भी अंजाम देते थे।
घटना शनिवार देर रात की है। गुप्ता होटल चौराहे पर नगर कोतवाल देवेन्द्र सिंह संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान महोबरा चौराहे की ओर से आये 2 मोटर साइकिल सवारों को रोकने का प्रयास किया गया तो वे तेजी से मोटर साइकिल भगाते हुये पुलिस को धक्का देकर गैस गोदाम की तरफ भागे। पुलिस ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। सूचना कैंट पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस ने धारा रोड की तरफ से जाते हुए परिक्रमा मार्ग की अफीम कोठी के पास घेराबंदी कर दी। आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हो गए, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों की पहचान गोकरन उर्फ करन उर्फ सोनू निषाद मुरावन टोला तोपपुर व राजेश निषाद हाजीपुर सिंहपुर थाना कैन्ट के रूप में हुई। आरोपियों से सोने की 5 चेन, 2 टप्स, 2 तमंचा 315 बोर, कारतूस, एक फर्जी नंबर की अपाचे मोटरसाइकिल, चार हजार रुपये व चाकू बरामद हुआ। साथ ही उनके पिट्ठू बैग से एक प्लास, दो पेचकस, दो रेती, एक केवल कटर सहित कई औजार भी मिले हैं।
पढ़ें-रायबरेली: CO की फटकार के बाद ऊंचाहार कोतवाल में जागृत हुई स्वच्छता की चेतना, खुद उठाया कूड़ा