अयोध्या: बसपा-सपा प्रत्याशियों समेत तीन उम्मीदवरों ने दाखिल किया नामांकन

अयोध्या: बसपा-सपा प्रत्याशियों समेत तीन उम्मीदवरों ने दाखिल किया नामांकन

अयोध्या। विधानसभा चुनाव के लिए भले ही रैलियों पर रोक लगी हो, लेकिन उम्मीदवारों के नामांकन करने का क्रम जारी है। चौथे दिन भी तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। बीकापुर विधानसभा से दो व गोसाईगंज से एक प्रत्याशी ने नामांकन पत्र जमा किया। जनपद की पांच विधानसभाओं में अब तक कुल छह प्रत्याशी …

अयोध्या। विधानसभा चुनाव के लिए भले ही रैलियों पर रोक लगी हो, लेकिन उम्मीदवारों के नामांकन करने का क्रम जारी है। चौथे दिन भी तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। बीकापुर विधानसभा से दो व गोसाईगंज से एक प्रत्याशी ने नामांकन पत्र जमा किया। जनपद की पांच विधानसभाओं में अब तक कुल छह प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर चुके हैं।

नामांकन शुरू होने के चौथे दिन शुक्रवार को बीकापुर विधानसभा से बसपा प्रत्याशी सुनील पाठक और राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी डॉ. हजारी लाल ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके बाद गोसाईगंज विधानसभा से सपा प्रत्याशी अभय सिंह ने पर्चा दाखिल किया। बीकापुर के प्रत्याशियों ने वादों की तो गोसाईगंज के प्रत्याशी ने आरोपों की बौछारें कर दीं।

बसपा प्रत्याशी सुनील पाठक ने कहा कि इस बार बीकापुर की जनता बसपा को जिताने का काम करेगी। भाजपा और सपा जैसी पार्टियों से जनता का मोह भंग हो चुका है। राष्ट्रीय भागीदार पार्टी के प्रत्याशी डॉ. हजारी लाल ने कहा कि बीकापुर की जनता से मुझे बहुत प्यार मिला है। इसलिए मैंने चुनाव मैदान में उतरने का प्लान बनाया है। सपा प्रत्याशी अभय सिंह ने कहा कि गोसाईगंज की जनता समाजवादी पार्टी के साथ है। भाजपा के साथ अधिकारी व कर्मचारी चुनाव लड़ रहे हैं। सपा समर्थकों की गाड़ी पुलिस सीज कर रही है। भाजपा प्रत्याशी 30 गाड़ी के साथ चल रहे उन्हें कोई रोकने वाला नहीं है।

भाजपा प्रत्याशी को सत्ता का समर्थन प्राप्त है। बाहरी अपराधी गोसाईगंज विधानसभा में पहुंचकर प्रचार कर रहे हैं।पुलिस उनके वाहनों को सर्च नहीं कर रही है। भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी के पति खब्बू तिवारी बहुत ही चालाक और होशियार हैं। सन 2000 में प्राणों की भीख मांग कर जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीते थे। अब उनकी पत्नी सुहाग की रक्षा के नाम वोट की भीख मांग रहीं।

यह भी पढ़ें:-पश्चिमोत्तर में बारिश के बाद शीतलहर के कारण बढ़ी ठिठुरन, अगले चार दिन तक कड़ाके की ठंड के आसार