अयोध्या: संपूर्ण समाधान दिवस पर बोले डीएम- शिकायतों का समयबद्व निस्तारण सुनिश्चित करें अधिकारी

अयोध्या। जनपद की सभी तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 262 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिसमें से 14 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। भूमि-विवाद से संबंधित शिकायतें सबसे अधिक रहीं। सोहावल में जिलाधिकारी नितीश कुमार ने समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जन सामान्य की समस्याओं …

अयोध्या। जनपद की सभी तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 262 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिसमें से 14 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। भूमि-विवाद से संबंधित शिकायतें सबसे अधिक रहीं। सोहावल में जिलाधिकारी नितीश कुमार ने समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जन सामान्य की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनकर व संभव समस्याओं को मौके पर ही निस्तारित किया।

शेष समस्याओं को संबंधित विभाग के अधिकारियों को समयबद्व और गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करते हुये स्पष्ट आख्या आईजीआरएस पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने शासन के मंशानुरूप जन सामान्य की समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित करने के निर्देश दिये। एसएसपी प्रशांत वर्मा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कृष्ण कुमार सिंह, सीएमओ, उपजिलाधिकारी सोहावल मौजूद रहे।

बीकापुर प्रतिनिधि के अनुसार तहसील सभागार में शनिवार को मुख्य राजस्व अधिकारी चंद्रशेखर मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 88 शिकायतें आई, जिनमें से 10 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। इस दौरान उप जिला अधिकारी के विरुद्ध भी एक युवक ने प्रार्थना पत्र दिया।

पीड़ित सोनू पुत्र संतराम निवासी ग्राम ढैमा वैश्य का आरोप है उसके पिता के नाम 25 वर्ष पहले कृषि हेतु पट्टा मिला था। आसंक्रमणीय से संक्रमणीय कराने के लिए उप जिला अधिकारी कार्यालय का चक्कर काट रहा है। तहसीलदार द्वारा रिपोर्ट लगाकर उप जिला अधिकारी को प्रेषित कर दी गई है। एक माह बीत जाने के बाद भी उप जिलाधिकारी द्वारा बार-बार कार्यालयों का चक्कर लगवाया जा रहा है।

मिल्कीपुर प्रतिनिधि के अनुसार तहसील सभागार कक्ष में क्षेत्र से 90 शिकायतें आईं जिसमें 2 शिकायतों का निस्तारण तहसीलदार हेमंत कुमार गुप्ता द्वारा मौके पर ही करा दिया गया। रुदौली प्रतिनिधि के अनुसार संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 84 मामले पेश हुए, जिनमें सबसे अधिक 28 मामलें राजस्व विभाग से संबंधित रहे। एडीएम फाइनेंस महेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मात्र 2 मामलों का निस्तारण हुआ।

यह भी पढ़ें:-पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर साध्वी निरंजन ज्योति ने किया रक्तदान

ताजा समाचार

गोंडा:फास्ट फूड बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग, लोगों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा 
Kanpur: अप्रैल के न्यूनतम तापमान ने तोड़ा 123 साल का रिकॉर्ड; सब्जियों पर दिख रहा भीषण गर्मी का असर
अयोध्या पहुंचे जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा, बोले- आशीर्वाद लेने आया हूं
Kanpur: प्रेमिका के घर में बेहोशी हालत में मिला प्रेमी...पत्नी बोली- कोल्ड्रिंक में जहरीला पदार्थ मिलाकर हत्या का किया प्रयास
अयोध्या: दो समितियों ने डेढ़ माह में खरीदा सिर्फ 304 कुंतल गेहूँ
एल्गार परिषद मामले में दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर हनी बाबू ने जमानत याचिका वापस ली