अयोध्या: रुदौली में दावेदार अनेक, बीकापुर में भी फंसा है पेंच, तीन सीटों पर सपा ने खेला पुराने ही प्रत्याशियों पर दांव

अयोध्या: रुदौली में दावेदार अनेक, बीकापुर में भी फंसा है पेंच, तीन सीटों पर सपा ने खेला पुराने ही प्रत्याशियों पर दांव

अयोध्या। समाजवादी पार्टी (सपा) ने अयोध्या जनपद की पांच विधानसभाओं में से तीन सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है, जबकि अभी दो सीट रुदौली और बीकापुर विधानसभा पर पेंच फंसा ही हुआ है। बाकी तीन सीटों पर सपा ने पुराने व 2017 में हारे प्रत्याशियों पर ही दांव खेला है। इससे भी बड़ी …

अयोध्या। समाजवादी पार्टी (सपा) ने अयोध्या जनपद की पांच विधानसभाओं में से तीन सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है, जबकि अभी दो सीट रुदौली और बीकापुर विधानसभा पर पेंच फंसा ही हुआ है। बाकी तीन सीटों पर सपा ने पुराने व 2017 में हारे प्रत्याशियों पर ही दांव खेला है। इससे भी बड़ी बात यह है कि भाजपा ने अभी तक एक भी सीट पर प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं।

अयोध्या में पांच विधानसभा सीटें हैं। पांचों सीटों पर भाजपा के विधायक विराजमान हैं। फिलहाल सपा ने अयोध्या से पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ‘पवन’, मिल्कीपुर से पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद व गोसाईगंज से पूर्व विधायक व बाहुबली अभय सिंह को टिकट दिया है। रूदौली और बीकापुर में अभी भी सपा ने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं। खबर है कि रुदौली विधानसभा में बहुत सारे दावेदार हैं। यही हाल बीकापुर विधानसभा का भी है। बीकापुर में सपा मुस्लिम प्रत्याशी उतारना चाह रही है।

वहीं रूदौली सीट को लेकर टिकट के दावेदारों में एक नाम राजनीति के धुरंधर रहे दिवंगत मित्रसेन यादव के पुत्र व पूर्व मंत्री आनंद सेन का भी सामने आया है। वह तीन बार सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात कर चुके हैं। कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि आनंद सेन को रूदौली विधानसभा व रुश्दी मियां को बीकापुर सीट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है।

अगर ऐसा हुआ तो रुदौली में भाजपा के संभावित प्रत्याशी रामचंद्र यादव के साथ आनंद सेन की सीधी टक्कर हो सकती है। रामचंद्र मित्रसेन से ही राजनीति ककहरा पढ़कर सियासी पायदान पर परवान चढ़े थे। वह दो बार से रुदौली में विधायक हैं। वहीं बसपा व आम आदमी पार्टी ने भी रुदौली के प्रत्याशियों की घोषणा पहले ही कर दी है। बसपा ने चौधरी शहरयार को अपना प्रत्याशी बनाया है और आम आदमी पार्टी ने मनोज मिश्रा को मैदान में उतारा है।

कांग्रेस ने भी तीन सीटों पर उतारे प्रत्याशी, महिला दावेदार को झटका

कांग्रेस पार्टी ने भी जिले की तीनों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। बीकापुर से अखिलेश यादव, मिल्कीपुर से नीलम कोरी व रूदौली से दयानंद शुक्ला को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है। टिकट की घोषणा होने के बाद बीकापुर से टिकट मांग रहीं मधु पाठक को तगड़ा झटका लगा। उनकी तबीयत खराब हो गई और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

यह भी पढ़ें:-इंडिया-सेंट्रल एशिया समिट में बोले पीएम मोदी सुरक्षा और स्थिरता के लिए सहयोग जरूरी

ताजा समाचार

इस समय खतरे से बाहर हैं स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको, उप प्रधानमंत्री ताराबा ने दी जानकारी
आमिर खान को प्रेरणा मानते हैं नवाजउद्दीन सिद्दिकी, बोले- 'सरफरोश' और 'तलाश' में स्क्रीन शेयर करना एक दिलचस्प सफर रहा  
केजरीवाल और अखिलेश की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू, बोले दिल्ली के सीएम- अमित शाह के लिए पीएम मोदी मांग रहें हैं वोट
अमरोहा : भीषण सड़क हादसे में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत, एक घायल
घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी, सेंसेक्स, 409.72 अंक बढ़कर 73,396.75 अंक पर पहुंचा
अमेठी: रेलवे ट्रैक पर अज्ञात युवक का मिला शव, पुलिस शिनाख्त में जुटी