अयोध्या : मंडलायुक्त ने की समीक्षा बैठक, कहा- प्रदेश में अच्छी रैंकिंग के लिए कार्य करें मंडलीय अधिकारी

अयोध्या : मंडलायुक्त ने की समीक्षा बैठक, कहा- प्रदेश में अच्छी रैंकिंग के लिए कार्य करें मंडलीय अधिकारी

अयोध्या, अमृत विचार। मंडलायुक्त नवदीप रिनवा ने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष के चार माह बीत चुके हैं संबंधित अधिकारी अपने-अपने विभागों में ऐसे कार्य करें कि जनपद के साथ-साथ मंडल को प्रदेश स्तर पर अच्छी रैकिंग प्राप्त हो सके। यहां आयुक्त कार्यालय स्थित सभाकक्ष में मंडलीय समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी व मुख्य विकास …

अयोध्या, अमृत विचार। मंडलायुक्त नवदीप रिनवा ने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष के चार माह बीत चुके हैं संबंधित अधिकारी अपने-अपने विभागों में ऐसे कार्य करें कि जनपद के साथ-साथ मंडल को प्रदेश स्तर पर अच्छी रैकिंग प्राप्त हो सके। यहां आयुक्त कार्यालय स्थित सभाकक्ष में मंडलीय समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई थी।

मंडलायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुये आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड लाभार्थियों की सूची का व्यापक प्रचार प्रसार कर शत प्रतिशत कार्ड बनाये जाने के निर्देश दिये। मंडल के निर्माणाधीन सीएचसी, पीएचसी के निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस व थाना समाधान दिवस के दिन आसपास के हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर का भी निरीक्षण किया जाए।

निराश्रित गौवंश की समीक्षा करते हुये पाया कि शासन द्वारा निराश्रित गौवंशों को संरक्षित करने के लिए शासन द्वारा लक्ष्य व तिथि निर्धारित की गयी है, जिसमें जनपदों द्वारा आपेक्षित कार्यवाही में शिथिलता बरती जा रही है, जिस पर उन्होंने सभी मुख्य विकास अधिकारियों व पशु चिकित्सा अधिकारियों व संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता पर कार्रवाई के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें –बागेश्वर में दो बार स्थगित हुआ मुख्यमंत्री का दौरा, अब तीन सितंबर को गरूड़ आएंगे