AUS Vs SRI: ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को दी करारी शिकस्त, पहले टेस्ट में 113 रन से किया ढेर

AUS Vs SRI: ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को दी करारी शिकस्त, पहले टेस्ट में 113 रन से किया ढेर

गाले। ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जबरदस्त शुरुआत की। श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए पांच रन का लक्ष्य रखा था, जिसे मेहमान टीम ने अपनी दूसरी पारी के पहले ओवर में ही हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर तीन टेस्ट मैच की …

गाले। ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जबरदस्त शुरुआत की। श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए पांच रन का लक्ष्य रखा था, जिसे मेहमान टीम ने अपनी दूसरी पारी के पहले ओवर में ही हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर तीन टेस्ट मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

नाथन लियोन (31 रन पर चार विकेट), ट्रेविस हैड (10 रन पर चार विकेट ) और मिचेल स्वेप्सन (34 रन पर दो विकेट) की घातक गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को पहले टेस्ट में तीसरे दिन शुक्रवार को 113 रन पर ढेर कर मुकाबला 10 विकेट से जीत लिया। श्रीलंका के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया।

ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत से दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट पर 313 रन से आगे खेलते हुए 321 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया ने 109 रन की बढ़त बना ली। ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को दूसरी पारी में 113 रन पर समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए पांच रन का लक्ष्य मिला जो उसने बिना कोई विकेट खोये 10 रन बनाकर हासिल कर लिया।

श्रीलंका ने पहली पारी में 212 रन बनाये थे। दूसरी पारी में उसका प्रदर्शन ज्यादा खराब रहा और टीम 113 रन पर सिमट गयी। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 77 रन बनाने वाले कैमरून ग्रीन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। श्रीलंका की दूसरी पारी में कप्तान दिमुथ करुणारत्ना ने सर्वाधिक 23 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में डेविड वार्नर ने चार गेंदों में एक चौका और एक छक्का उड़ाते हुए नाबाद 10 रन बनाकर मैच समाप्त कर दिया।

ये भी पढ़ें:- बहराइच: शिकायत के बाद भी विभाग नहीं बदलवा रहा ट्रांसफार्मर, बिजली, पानी को तरस रहे गांव के लोग

ताजा समाचार