CBI छापेमारी के बीच केजरीवाल ने जारी किया ‘मिस कॉल’ नंबर, लोगों से की ये अपील

CBI छापेमारी के बीच केजरीवाल ने जारी किया ‘मिस कॉल’ नंबर, लोगों से की ये अपील

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर तैयारियों में जुटे हुए हैं। उन्होंने हाल ही में’आप’ के ‘मेक इंडिया नंबर 1’ अभियान की शुरुआत भी की थी। इस कैंपेन के तहत ‘आप’ के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की थी कि ये अभियान पांच “लक्ष्यों” द्वारा संचालित होगा – …

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर तैयारियों में जुटे हुए हैं। उन्होंने हाल ही में’आप’ के ‘मेक इंडिया नंबर 1’ अभियान की शुरुआत भी की थी। इस कैंपेन के तहत ‘आप’ के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की थी कि ये अभियान पांच “लक्ष्यों” द्वारा संचालित होगा – मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सभी के लिए स्वास्थ्य सेवा, महिलाओं की समानता और सुरक्षा, युवाओं के लिए रोजगार और किसानों की उपज का उचित मूल्य। वहीं अब केजरीवाल ने इस मिशन के लिए एक और नई शुरूआत की है और लोगों से अभियान को सफल बनाने के लिए एक नंबर जारी कर मिस्ड कॉल (Missed Call) करने की अपील की है।

लोगों से की अपील
दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट की है जिसमें उन्होंने भारत को नंबर वन बनाने के लिए एक नंबर पर मिस्ड कॉल देने की अपील की है। उन्होंने लिखा है, “भारत को दुनिया का नम्बर वन देश बनाने के लिए साथ आयें।इस मिशन से जुड़ने के लिए 9510001000 पर मिस कॉल करें। हमें देश के 130 करोड़ लोगों को जोड़ना है।”

ये भी पढ़ें- BJP के दिलीप घोष की TMC नेता पर विवादित टिप्पणी, कहा- ‘लोग उन्हें जूतों से मारेंगे’