लालकुआं: बदमाशों ने वृद्धा की चेन छीनी

लालकुआं, अमृत विचार। हल्दूचौड़ में अंबिकापुरम सिंघल फार्म में शनिवार दिनदहाड़े दो बाइक सवार बदमाशों ने वृद्धा पार्वती देवी के गले से चेन झपट ली। वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। पुलिस बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी है। शनिवार दोपहर सुनसान रास्ते से गुजर रही वृद्धा को चेन स्नेचरों ने निशाना बनाया। …
लालकुआं, अमृत विचार। हल्दूचौड़ में अंबिकापुरम सिंघल फार्म में शनिवार दिनदहाड़े दो बाइक सवार बदमाशों ने वृद्धा पार्वती देवी के गले से चेन झपट ली। वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। पुलिस बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी है।
शनिवार दोपहर सुनसान रास्ते से गुजर रही वृद्धा को चेन स्नेचरों ने निशाना बनाया। बाइक सवार स्नेचर पीछे से आए और वृद्धा के गले से चेन लूट कर फरार हो गए। पीड़िता ने घटना की जानकारी ग्राम प्रधान रुक्मणी देवी को दी। प्रधान की सूचना पर सीओ प्रमोद शाह, कोतवाल संजय कुमार ने घटनास्थल के निरीक्षण के साथ ही पीड़िता से मालूमात की।
पता चला कि वृद्धा के गले से लूटी गई चेन सोने की नहीं थी। इधर, पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं। बता दें कि पिछले दिन भी एक महिला के गले से चेन लूटने की वारदात प्रकाश में आई थी। इत्तेफाक से वह चेन भी सोने की नहीं थी। दो दिन के भीतर स्नेचिंग की दो वारदातों से बदमाशों के दुस्साहस और मंशा का पता चलता है। ग्राम प्रधान रुकमणी देवी का कहना है कि स्नेचिंग की लगातार वारदातों से क्षेत्रवासियों में दहशत है। जल्द ही बदमाशों को नहीं पकड़ गया तो आंदोलन किया जाएगा। सीओ सिटी प्रमोद कुमार शाह का कहना है कि स्नेचरों का सुराग लगाया जा रहा है।