लालकुआं: बदमाशों ने वृद्धा की चेन छीनी

लालकुआं: बदमाशों ने वृद्धा की चेन छीनी

लालकुआं, अमृत विचार। हल्दूचौड़ में अंबिकापुरम सिंघल फार्म में शनिवार दिनदहाड़े दो बाइक सवार बदमाशों ने वृद्धा पार्वती देवी के गले से चेन झपट ली। वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। पुलिस बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी है। शनिवार दोपहर सुनसान रास्ते से गुजर रही वृद्धा को चेन स्नेचरों ने निशाना बनाया। …

लालकुआं, अमृत विचार। हल्दूचौड़ में अंबिकापुरम सिंघल फार्म में शनिवार दिनदहाड़े दो बाइक सवार बदमाशों ने वृद्धा पार्वती देवी के गले से चेन झपट ली। वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। पुलिस बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी है।

शनिवार दोपहर सुनसान रास्ते से गुजर रही वृद्धा को चेन स्नेचरों ने निशाना बनाया। बाइक सवार स्नेचर पीछे से आए और वृद्धा के गले से चेन लूट कर फरार हो गए। पीड़िता ने घटना की जानकारी ग्राम प्रधान रुक्मणी देवी को दी। प्रधान की सूचना पर सीओ प्रमोद शाह, कोतवाल संजय कुमार ने घटनास्थल के निरीक्षण के साथ ही पीड़िता से मालूमात की।

पता चला कि वृद्धा के गले से लूटी गई चेन सोने की नहीं थी। इधर, पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं। बता दें कि पिछले दिन भी एक महिला के गले से चेन लूटने की वारदात प्रकाश में आई थी। इत्तेफाक से वह चेन भी सोने की नहीं थी। दो दिन के भीतर स्नेचिंग की दो वारदातों से बदमाशों के दुस्साहस और मंशा का पता चलता है। ग्राम प्रधान रुकमणी देवी का कहना है कि स्नेचिंग की लगातार वारदातों से क्षेत्रवासियों में दहशत है। जल्द ही बदमाशों को नहीं पकड़ गया तो आंदोलन किया जाएगा। सीओ सिटी प्रमोद कुमार शाह का कहना है कि स्नेचरों का सुराग लगाया जा रहा है।

 

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: 15 साल पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, लाठी-डंडों से पीटा...दोनों पैरों में मारी गोलियां
शिवनेरी किले में मधुमक्खियों का हमला, 60 लोग घायल
एसजीपीजीआई: दिल की गंभीर बीमारी से ग्रसित युवती को दिया नया जीवन, ब्रेन स्ट्रोक ने कर दी थी हालत नाजुक
Kanpur में सिपाहियों को जान से मारने का प्रयास: गहरे पानी में नहाने से रोका तो दबंगों ने किया पथराव, तीन घायल, हैलट में भर्ती
Kanpur में दुष्कर्म पीड़िता का वीडियो किया वायरल, आरोपी बोला- 'मुकदमा वापस लो वर्ना सुसाइड करने पर मजबूर कर दूंगा'
बहराइच: जहरखुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक, तीन दिन से पड़ा था सड़क किनारे