अयोध्या: 108,102 एम्बुलेंस कर्मियों ने चक्काजाम कर सरकार के सामने रखा अपना दर्द

अयोध्या: 108,102 एम्बुलेंस कर्मियों ने चक्काजाम कर सरकार के सामने रखा अपना दर्द

अयोध्या। जीवन दायिनी स्वास्थ विभाग 108/102 एवं एएलएस कर्मचारी संघ अयोध्या का धरने के चौथे दिन जिले की सभी एम्बुलेंसों को खड़ी कर पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार चक्का जाम कर अपना दर्द सरकार के सामने रखा। सूर्य कुंड दर्शन नगर में धरने को जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार पाण्डेय महामंत्री पवन कुमार नंद, उपाध्यक्ष लोकेश …

अयोध्या। जीवन दायिनी स्वास्थ विभाग 108/102 एवं एएलएस कर्मचारी संघ अयोध्या का धरने के चौथे दिन जिले की सभी एम्बुलेंसों को खड़ी कर पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार चक्का जाम कर अपना दर्द सरकार के सामने रखा। सूर्य कुंड दर्शन नगर में धरने को जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार पाण्डेय महामंत्री पवन कुमार नंद, उपाध्यक्ष लोकेश कुमार अग्रहरि, कोषाध्यक्ष अखिलेश कुमार, मीडिया प्रभारी अंकित पांडेय ने सम्बोधित किया।

मीडिया प्रभारी अंकित पांडेय ने बताया कि पिछले चार दिनों से हम हमारे सभी साथियों के साथ धरने पर है इसके बाद भी कोई अधिकारी या जनप्रतिनिधि हमारा हाल जानने तक नहीं आया। उन्होंने बताया कि रविवार को अयोध्या जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रोहित सिंह के धरना स्थल पर आने के बाद कुछ आस बनी थी किन्तु वह भी बेअसर रही। उन्होंने बताया की प्रदेश अध्यक्ष के दिशा निर्देश तक हम सभी ईएमटी/पायलट भाई बहनों के साथ अपनी मांगों को धरने पर रहेंगे।

धरने में प्रवेश पांडेय, संजीवा कुमार, किरन पांडेय, कविता यादव, हिमांशी जयसवाल, अनिल कुमार पाण्डेय गुड्डू , जय प्रकाश, ओम शंकर दुबे, विनोद कुमार यादव, संजय कुमार मिश्र, संतोष यादव, शिव शंकर पाण्डेय, विष्णु पांडेय, बाबू राम यादव, महेश वर्मा, संतोष चौधरी, गणेश कुमार एनबी सिंह, एफबी सिंह, राजकुमार, ओम प्रकाश, शिवा कान्त पांडेय, ज्ञानेश्वर सिंह, योगेन्द्र बहादुर पाल, बृजेश यादव, नरेंद्र कुमार यादव, नरेंद्र पाल, शिवेंद्र गुप्ता, राम सिंह चौहान, संदीप यादव, चंद्र भान, मनी राम वर्मा, ज्ञान चंद, संजीव दूवे, धर्मेन्द्र यादव, विनीत सिंह, शिव कुमार यादव, सुरेन्द्र कुमार, विनोद वर्मा,बाल विक्रम सिंह, गया प्रसाद पाल, सूर्य प्रकाश मणि तिवारी, बृजेश तिवारी, अनिल कुमार चौरसिया, मुकेश कुमार, अनिल कुमार, मनोज कुमार, शिव बहादुर मिश्रा, विजय तिवारी, शिशांत गुप्ता, राकेश कुमार, राजेश तिवारी, इन्द्र प्रकाश दूवे,राज नारायण मिश्रा, प्रिंस पांडेय, राकेश कुमार, नंद कुमार चौहान, प्रदीप कुमार, हरिशंकर सिंह आदि उपस्थित रहे।