हल्द्वानी: एक्सरे टेक्नीशियन की परीक्षा में 74 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित 70 एक्सरे टेक्नीशियन के पदों के लिए परीक्षा राजकीय मेडिकल कालेज में संपन्न हुई। इस दौरान परीक्षार्थियों ने कोविड प्रोटोकाल के तहत परीक्षा दी। परीक्षा का आयोजन लेक्चर थियेटर एक व लेक्चर थियेटर दो में किया गया। 74 परीक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया और दो छात्र …
हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित 70 एक्सरे टेक्नीशियन के पदों के लिए परीक्षा राजकीय मेडिकल कालेज में संपन्न हुई। इस दौरान परीक्षार्थियों ने कोविड प्रोटोकाल के तहत परीक्षा दी। परीक्षा का आयोजन लेक्चर थियेटर एक व लेक्चर थियेटर दो में किया गया।
74 परीक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया और दो छात्र अनुपस्थित रहे। परीक्षा प्रातः10 बजे से दोपहर एक बजे तक हुई। इस दौरान छात्रों ने सोशल डिस्टेंस, मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग करते हुए परीक्षा दी। इधर चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के सदस्य आरसी लोहनी की देखरेख और जिला नैनीताल की एसीएमओ डा. रश्मि पंत के पर्यवेक्षक में परीक्षा की गई। वहीं डा. चन्द्र प्रकाश भैंसोड़ा को केन्द्र अध्यक्ष और डा. एके सिंह को सहायक केन्द्राध्यक्ष का जिम्मा दिया गया था। हल्द्वानी की सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को परीक्षाओं को निपटाने संबंधी मामलों के लिए मजिस्ट्रेट का दायित्व सौंपा गया था।
एमएस के पद पर अभी चयन नहीं-डा. जोशी
प्राचार्य डा. अरूण जोशी ने बताया कि अभी एसटीएच के एमएस का पद उन्हीं के पास है। और नए एमएस का चयन नहीं किया गया है। बताया कि जल्द ही इस पद पर चयन किया जाएगा। कहा कि सभी दावेदारों की योग्यता की जांच की जा रही है।
पदों पर चयन का नहीं आया आदेश
राज्य सरकार द्वारा मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में 129 पदों पर नियुक्ति किए जाने का आदेश अभी यहां नहीं पहुंचा है। प्राचार्य डा. अरूण जोशी ने बताया कि आदेश आते ही इस पर अमल किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि तीसरी लहर से निपटने के लिए मेडिकल कॉलेज में विभिन्न पदों पर नियुक्ति का आदेश राज्य सरकार ने जारी किया है।