संभल : पूर्व विधायक के घर के ताले तोड़कर 50 लाख रुपये की चोरी

संभल/बबराला, अमृत विचार। गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र में पूर्व विधायक के घर के ताले तोड़कर चार घर में रखे 50 लाख रुपये चोरी कर ले गए। पूरा परिवार नगर में ही स्थित एक बैंक्वेट हाल में पूर्व विधायक की बेटी की शादी के समारोह में शामिल था। जब पूर्व विधायक के बेटे की पत्नी किसी काम …
संभल/बबराला, अमृत विचार। गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र में पूर्व विधायक के घर के ताले तोड़कर चार घर में रखे 50 लाख रुपये चोरी कर ले गए। पूरा परिवार नगर में ही स्थित एक बैंक्वेट हाल में पूर्व विधायक की बेटी की शादी के समारोह में शामिल था। जब पूर्व विधायक के बेटे की पत्नी किसी काम से रात में घर पहुंची, तो घर के ताले टूटे हुए मिले और घर का सामान भी बिखरा मिला। सूचना मिलने पर परिवार के कई लोग घर पहुंचे। कमरे में रखी अलमारी के पास पहुंचकर देखा तो ताला टूटा हुआ और अलमारी में रखे 50 लाख रुपये दिखाई नहीं दिए। पूर्व विधायक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राम खिलाड़ी सिंह यादव की पुत्री डॉ. संगीता यादव की शादी पवारी के अनिल यादव के साथ तय थी। शादी समरोह का आयोजन नगर के चंदौसी रोड स्थित एक बैंक्वेट हाल में किया गया था। यही पर शादी की रस्में चल रही थीं, परिवार व रिश्तेदार सभी बैंक्वेट हाल में मौजूद थे। घर पर ताला लगा हुआ था।
चोरों ने पूर्व विधायक के घर को निशाना बनाया और ताले तोड़कर घर में रखे पचास लाख रुपये चोरी कर ले गए। पूर्व विधायक के बेटे की पत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति यादव घर से कुछ सामन लेने के लिए पहुंची तो घर के ताले टूटे हुए दिखाई दी। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष घर के कमरे में रखी अलमारी के पास पहुंची और बिखरे सामान को देखा तो उनके होश उड़ गए।
उसी वक्त पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने घटना की सूचना फोन करके अपने पति अखिलेश यादव को दी। जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक व परिवार के लोगों ने घर पहुंचकर देखा तो अलमारी में रखे 50 लाख रुपये से भरा बैग गायब मिला। पूर्व विधायक ने घर से नकदी चोरी होने की सूचना सीओ राकेश और गुन्नौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार आर्य को दी। सूचना मिलने पर सीओ और गुन्नौर कोतवाली पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घर से हुई चोरी के बारे में जानकारी की। पूर्व विधायक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है।