अमरोहा : बारात में शामिल डीजे संचालक व पांच बच्चे करंट से झुलसे

अमरोहा,अमृत विचार। एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आए डीजे संचालक डीजे बजा रहा था। पास में ही गांव में बच्चे भी मौजूद थे। इस दौरान बिजली लाइन से करंट आ गया। जिससे डीजे संचालक और पांच बच्चे झुलस गए। इससे गांव में अफरातफरी मच गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सभी …
अमरोहा,अमृत विचार। एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आए डीजे संचालक डीजे बजा रहा था। पास में ही गांव में बच्चे भी मौजूद थे। इस दौरान बिजली लाइन से करंट आ गया। जिससे डीजे संचालक और पांच बच्चे झुलस गए। इससे गांव में अफरातफरी मच गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक बच्चे को गंभीर हालत में बेहतर इलात के लिए रेफर कर दिया गया। जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और डीजे को कब्जे में ले लिया। परिजनों ने डीजे संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
बुधवार को नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव पंजू सराय में निवासी पप्पू सैनी की बेटी की बारात अमरोहा क्षेत्र के गांव किशन गढ़ से आई थी। दोपहर में बारात चढ़त की तैयारी चल रही थी, डीजे चालू कर दिया गया। चारों तरफ खुशी का माहौल था। डीजे का संचालक आकाश पिकअप पर चढ़कर कुछ काम करने लगा। तभी ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन बिजली लाइन का तार उसके हाथ से टकरा गया।
करंट डीजे और पिकअप में उतर गया। चपेट में आकर बरात देखने के लिए डीजे के पास ही खड़े सलमान, अमन, शाहरुख, शानू व सुहेल झुलसकर जख्मी हो गए। इससे भगदड़ मच गई। थोड़ी देर में ही खुशी की जगह गम में बदल गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। परिजनों ने घायल बच्चों निजी अस्पताल में भर्ती कराया। एक बच्चे को गंभीर हालत में मुरादाबाद रेफर किया गया।
सूचना पर मूढ़ाखेड़ा चौकी इंचार्ज सत्यदेव मौके पर पहुंचे। पुलिस ने डीजे को कब्जे में ले लिया।घायल बच्चों के परिजनों ने बिजली के तार नीचे होने का हवाला देते हुए डीजे संचालक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने मामले में तहरीर मिलने की पुष्टि की। जांच कर कार्रवाई करने की बात कही।