Delhi University में चाहिए एडमिशन? जुलाई के तीसरे सप्ताह शुरू हो सकते हैं रजिस्ट्रेशन

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) प्रवेश परीक्षा-आधारित और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए जुलाई के तीसरे सप्ताह में पंजीकरण शुरू कर सकता है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उच्चतम न्यायालय ने 24 जून को सभी राज्य बोर्डों को कक्षा 12वीं के आंतरिक मूल्यांकन के परिणाम 31 जुलाई तक घोषित करने …

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) प्रवेश परीक्षा-आधारित और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए जुलाई के तीसरे सप्ताह में पंजीकरण शुरू कर सकता है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उच्चतम न्यायालय ने 24 जून को सभी राज्य बोर्डों को कक्षा 12वीं के आंतरिक मूल्यांकन के परिणाम 31 जुलाई तक घोषित करने का निर्देश दिया था और उन्हें अपनी मूल्यांकन योजनाओं को तैयार करने और अधिसूचित करने के लिए 10 दिन का समय दिया था।

डीयू में दाखिले के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा, ”हम जुलाई के तीसरे सप्ताह तक (दाखिले के लिए) पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। ऐसी संभावना है कि उस समय पहले चरण में हम नौ प्रवेश-आधारित पाठ्यक्रमों और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं और फिर योग्यता आधारित पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। दो चरणों के बीच एक सप्ताह या 10 दिनों से अधिक का अंतर नहीं होगा।”

हालांकि, उन्होंने कहा कि ऐसी संभावना है कि सभी राज्य बोर्ड 31 जुलाई तक कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित न कर पाये। डीयू ने सोमवार को अपना एक साल का रिपोर्ट कार्ड जारी किया। इसमें कहा गया है कि पिछले साल कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन आयोजित की गई थी और छात्रों को कॉलेजों या विभागों में नहीं जाना पड़ा था। विश्वविद्यालय ने कहा कि छात्रों ने दाखिला प्रक्रिया, प्रवेश सूची तक पहुंच, फीस का भुगतान आदि के लिए अपने घरों से ही ऑनलाइन मंच का इस्तेमाल किया था और दस्तावेजों का सत्यापन भी ऑनलाइन किया गया था।

ताजा समाचार

KKR vs GT IPL- 2025 : शुभमन गिल की दमदार पारी से कोलकत्ता नाइट राइडर्स को मिली हार, 39 रनों से जीता मैच
सेवा व त्याग भारत की पहचान, लखनऊ में बोले दत्तात्रेय होसबाले, गोरक्ष-अवध प्रांत के कार्यकर्ताओं को सीएम ने किया सम्मानित, जताया आभार
Amethi Crime News : मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे चौकीदार की गला रेत कर हत्या, धड़ से अलग हुआ सिर
लखनऊ : कोलंबो में एशियन सोशलिस्ट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे दीपक मिश्र
Bokaro encounter : एक करोड़ के इनामी शीर्ष माओवादी विवेक समेत 8 नक्सली ढ़ेर, हथियार बरामद
Kanpur: पीएम मोदी की जनसभा के लिये पार्षदों को दिया गया लक्ष्य; हर वार्ड से 500 लोगों को लाएं, स्वच्छता अभियान भी चलेगा