हरदोई में एसपी के आदेश पर हिस्ट्रीशीटर सुभाष पाल की ढाई करोड़ की सम्पत्ति जब्त

हरदोई। पुलिस अधीक्षक अजय पांडे ने हरदोई के शराब माफिया पर कड़ी कार्रवाई करने की शुरूआत कर दी है। इसी क्रम में मंगलवार को शराब माफिया सुभाष पाल की करोड़ों की सम्पत्ति जब्त कर ली गई। पुलिस अधीक्षक अजय पांडे ने बताया कि सुभाष पाल, पुत्र शिवदयाल पाल एक हिस्ट्री शीटर है। जो कि ग्राम …
हरदोई। पुलिस अधीक्षक अजय पांडे ने हरदोई के शराब माफिया पर कड़ी कार्रवाई करने की शुरूआत कर दी है। इसी क्रम में मंगलवार को शराब माफिया सुभाष पाल की करोड़ों की सम्पत्ति जब्त कर ली गई। पुलिस अधीक्षक अजय पांडे ने बताया कि सुभाष पाल, पुत्र शिवदयाल पाल एक हिस्ट्री शीटर है। जो कि ग्राम गड़रियनपुरवा,थाना सुरसा, जिला हरदोई का निवासी है। इसका गैंग पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज है।
गैंगेस्टर एक्ट की दफा 14(1) के तहत कार्रवाई करते हुए इस हिस्ट्रीशीटर द्वारा काली कमाई से बनाई गई क़रीब ढाई करोड़ की संपत्तियों को जब्त कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुभाष पाल द्वारा अपने आपराधिक जीवन के शुरूआती दिनों में हत्या,फिरौती और अपहरण जैसी संगीन वारदातें अंजाम दी जाती थीं। लेकिन इधर काफी दिनों से यह मिलावटी/ जहरीली शराब का सौदागर बनकर अकूत प्रॉपर्टी बनाने में जुटा हुआ था।
सम्पत्ति जब्तीकरण के क्रम में इसकी गैस एजेंसी, पेट्रोल पंप, कई वाहन व प्लॉट शामिल हैं। जिसकी बाजार-क़ीमत करोड़ों में है। इस अपराधी और इसके 13 गुर्गों की अन्य संपत्तियों की जांच जारी है। जल्द ही और भी जब्तीकरण की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
नवागत कप्तान के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई से जिले के शराब माफियाओं में हड़कंप की स्थिति है। बताते चलें कि सुभाष पाल समाजवादी पार्टी के नेता हैं। वह विधान परिषद का चुनाव लड़ चुके हैं। उनकी पत्नी जिला पंचायत की सदस्य भी रह चुकी हैं। जब्त की गई संपत्ति में गैस एजेंसी व पेट्रोल पंप शामिल हैं।