लखनऊ: डीएम और सिटी मजिस्ट्रेट के बीच विवाद, हाथापाई तक पहुंची नौबत, जानिए क्या है ये पूरा मामला

लखनऊ: डीएम और सिटी मजिस्ट्रेट के बीच विवाद, हाथापाई तक पहुंची नौबत, जानिए क्या है ये पूरा मामला

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में वैक्सीनेशन कैंप के दौरान केडी सिंह बाबू स्टेडियम में अव्यवस्थाओं की वजह से निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री से डांट खाने के बाद डीएम अभिषेक प्रकाश अपना आपा खो बैठे। जिसका गुस्सा उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट शशिभूषण राय पर उतारा। नतीजतन डीएम और सिटी मजिस्ट्रेट के बीच जमकर गाली-गलौज हुई। बात हाथापाई तक …

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में वैक्सीनेशन कैंप के दौरान केडी सिंह बाबू स्टेडियम में अव्यवस्थाओं की वजह से निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री से डांट खाने के बाद डीएम अभिषेक प्रकाश अपना आपा खो बैठे। जिसका गुस्सा उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट शशिभूषण राय पर उतारा। नतीजतन डीएम और सिटी मजिस्ट्रेट के बीच जमकर गाली-गलौज हुई।

बात हाथापाई तक पहुंच गई। दोनों ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी। इससे खफा सिटी मजिस्ट्रेट राय अवकाश पर चले गये हैं। वहीं आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने गैरमर्यादित आचरण करने पर आईएएस अभिषेक प्रकाश को लखनऊ डीएम से हटाये जाने की मांग की है।

क्या है ये पूरा मामला

बीते दिनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वैक्सीनेशन कैंप केडी सिंह बाबू स्टेडियम का निरीक्षण किया था, जहां पर अव्यवस्थाओं का बोलबाला था। इस पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई थी। इसी तरह का वैक्सीनेशन कैंप छोटे इमामाबाड़ा में चल रहा है, जिसका निरीक्षण करने बीते दिवस डीएम अभिषेक प्रकाश पहुंचे थे। वहां सिटी मजिस्ट्रेट शशि भूषण राय भी मौजूद थे। वहां की व्यवस्था में कुछ ऐसा लगा कि जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश अपना आपा खो बैठे और उन्हें गुस्सा आ गया।

डीएम ने सिटी मजिस्ट्रेट को जमकर खरी खोटी सुनानी शुरू कर दी। सिटी मजिस्ट्रेट शशि भूषण राय भी डीएम अभिषेक प्रकाश से भिड़ गए और उनकी बातों का जवाब देने लगे। जिसके बाद मामला गाली -गलौज तक पहुंच गया। वहां दोनों अधिकारियों में हालात इतने बिगड़े कि दोनों ने आस्तीने चढ़ा ली। हाथापाई तक की नौबत आ गई, कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। बाद में सिटी मजिस्ट्रेट ने शासन को जिलाधिकारी के खिलाफ एक लिखित शिकायत भेजने की बात कहते हुए, वह छुट्टी पर चले गए।

डीएम अभिषेक प्रकाश ने इस तरह की घटना से किया इंकार

इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट शशि भूषण राय से लगातार फोन पर संपर्क किया गया। मगर उनका फोन नहीं उठा। वहीं डीएम अभिषेक प्रकाश ने इस तरह की घटना से इंकार किया। मगर कलेक्ट्रेट में डीएम प्रकाश और सिटी मजिस्ट्रेट के बीच हुए द्वंध की चर्चा बृहस्पतिवार को पूरे दिन चर्चा में रही। इधर उत्तर प्रदेश पीसीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि डीएम-सिटी मजिस्ट्रेट के विवाद की जानकारी नहीं है। अगर ऐसा कुछ हुआ है तो वह निदंनीय है।

हटाया जाए डीएम को : अमिताभ

जबरिया सेवानिवृत आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने ट्विट कर डीएम अभिषेक प्रकाश को हटाये जाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि सिटी मजिस्ट्रेट शशिभूषण के साथ खुलेआम गाली-गलौज व बदतमीजी करना अमर्यादित है। लखनऊ डीएम की यह कार्यशैली नहीं होनी चाहिए। उनकी मांग है कि डीएम को निलंबित कर उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाया जाए।