कोरोना: बरेली क्लब के पूर्व सचिव, व्यापारी नेता समेत पांच की मौत

बरेली, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण की चपेट में आने वालों की मौत होने का सिलसिला कम नहीं हो रहा है। गुरुवार को एक सेवानिवृत्त कर्नल एवं बरेली क्लब के लंबे समय तक सचिव रहे आरपीएस राठौर, व्यापारी नेता महेंद्र टिकयानी समेत तीन अन्य व्यक्तियों की अलग-अलग कोविड अस्पतालों में मौत हो गई है। सपा के …
बरेली, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण की चपेट में आने वालों की मौत होने का सिलसिला कम नहीं हो रहा है। गुरुवार को एक सेवानिवृत्त कर्नल एवं बरेली क्लब के लंबे समय तक सचिव रहे आरपीएस राठौर, व्यापारी नेता महेंद्र टिकयानी समेत तीन अन्य व्यक्तियों की अलग-अलग कोविड अस्पतालों में मौत हो गई है। सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शुभलेश यादव के भाई एवं बिथरी ग्राम पंचायत के निवर्तमान प्रधान शरद यादव की मौत हो गई। वह आठ दिनों से कोविड एल-3 अस्पताल में भर्ती थे। दो दिन पहले उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी। सेहत में भी सुधार हो रहा था।
गुरुवार को अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई थी। शरद यादव सेना में अफसर थे। भोजपुरी फिल्मों में काम किया था। वहीं, बरेली क्लब के लंबे समय तक सचिव रहे सेवानिवृत्त कर्नल आरपीएस राठौर भी पिछले दिनों कोरोना संक्रमित हो गए थे। कोविड एल-3 अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।
वहीं, व्यापारी नेता महेंद्र टिकयानी की मौत की सूचना पर व्यापारी संगठनों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। कोविड अस्पताल में भर्ती सुरेश कुमार गोयल और नीलम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इधर, स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई सूची के अनुसार 430 लोग कोरोना पाजिटिव मिले हैं। रिपोर्ट में सिविल लाइंस, कुंवरपुर, कानून गोयान, कर्मचारीनगर, सुर्खा बानखाना, बिहारीपुर, प्रेमनगर, गांधीनगर, राजेंद्रनगर, मुंशीनगर, एकतानगर, रोहलीटोला, दुर्गानगर, रबड़ीटोला, इंद्रानगर, गांधीपुरम में ज्यादा संक्रमित मिलने की बात कही है। संक्रमितों को आइसोलेट कर उनके संपर्क में आने वालों की जांचें कराने की तैयारी की जा रही है।