शॉर्ट सर्विस कमीशन के अधिकारियों की 37 साल पुरानी मांग पूरी, अब नाम के साथ जोड़ सकेंगे रैंक

नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय ने सेना के शार्ट सर्विस कमीशन अधिकारियों की 37 वर्षों से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए उन्हें सेवा से निवृत होने के बाद अपने नाम के साथ रैंक को जोड़ने की अनुमति दे दी है। सरकार का यह निर्णय युवाओं को शार्ट सर्विस कमीशन में जाने के लिए …
नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय ने सेना के शार्ट सर्विस कमीशन अधिकारियों की 37 वर्षों से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए उन्हें सेवा से निवृत होने के बाद अपने नाम के साथ रैंक को जोड़ने की अनुमति दे दी है। सरकार का यह निर्णय युवाओं को शार्ट सर्विस कमीशन में जाने के लिए आकर्षित करेगा।
रक्षा मंत्रालय ने इस बारे में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेकर शार्ट सर्विस कमीशन के अधिकारियों को अपने नाम के साथ रैंक जोड़ने की अनुमति दे दी है। अब तक शार्ट सर्विस कमीशन के सेवानिवृत अधिकारियों को नाम के साथ अपना रैंक लगाने की अनुमति नहीं थी। ये अधिकारी वर्ष 1983 से यह मांग कर रहे थे। इनकी मांग थी कि वे भी स्थायी कमीशन अधिकारियों की तरह ही समान सेवा शर्तों में काम करते हैं और उतनी ही दिक्कतों का सामना करते हैं। शार्ट सर्विस कमीशन के अधिकारी 10 से लेकर 14 वर्ष तक की अवधि तक सेना में काम करते हैं।