बरेली: पहले गुंडागर्दी और अब राजनीति का अखाड़ा बना बरेली कॉलेज

बरेली: पहले गुंडागर्दी और अब राजनीति का अखाड़ा बना बरेली कॉलेज

अमृत विचार, बरेली। बरेली कॉलेज में गुंडागर्दी कर दो युवकों की पिटाई की घटना के बाद अब राजनीति शुरू हो गई है। गुरुवार को सछास के कार्यकर्ताओं ने एक छात्र संगठन के युवकों पर पिटाई का आरोप लगाते हुए प्राचार्य का घेराव किया। काफी देर के हंगामे के बाद मौके पर पुलिस पहुंची तो छात्र …

अमृत विचार, बरेली। बरेली कॉलेज में गुंडागर्दी कर दो युवकों की पिटाई की घटना के बाद अब राजनीति शुरू हो गई है। गुरुवार को सछास के कार्यकर्ताओं ने एक छात्र संगठन के युवकों पर पिटाई का आरोप लगाते हुए प्राचार्य का घेराव किया।

काफी देर के हंगामे के बाद मौके पर पुलिस पहुंची तो छात्र वहां से चले गए। बारादरी पुलिस ने कॉलेज में जाकर पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज मांगी हैं। चीफ प्रॉक्टर वंदना शर्मा ने सभी प्रॉक्टोरियल बोर्ड को छात्रों की पहचान करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा शिक्षकों के वाहनों को ही गेट पर पार्क करने को लेकर प्राचार्य से मांग की है।

बता दें कि बुधवार शाम को दो वीडियो वायरल हुए थे। जिनमें 10 से 12 युवक एक युवक की बेरहमी से पिटाई करते दिख रहे हैं। जब वीडियो को पुलिस ने ध्यान से देखा तो सामने आया कि दो युवकों की पिटाई की जा रही है, जिसमें एक युवक पीछे कुछ समय के लिए ही दिख रहा है।

वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी रोहित सिंह से मामले में संज्ञान लिया था। चीफ प्रॉक्टर वंदना शर्मा ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गुरुवार को सुबह से ही कॉलेज में आने-जाने वालों को सख्ती से चेकिंग की गई। उसके बाद सछास के मोहम्मद फैज के साथ अन्य कार्यकर्ता प्राचार्य डा. अनुराग मोहन का घेराव करने पहुंच गए।

उन्होंने आरोपी छात्रों की पहचान कर कार्रवाई की मांग की। इसके अलावा सछास ने अन्य मांगे भी प्राचार्य के सामने रख दीं। पुलिस की मौजूदगी की वजह से छात्रों का विरोध ज्यादा देर तक नहीं चला। बारादरी इंस्पेक्टर शितांशु शर्मा, चौकी इंचार्ज अंगद व अन्य कॉलेज में पहुंचे और प्राचार्य व चीफ प्रॉक्टर से बात की। उन्होंने मामले में पूछताछ की और पिटाई करने वाले युवकों की पहचान कर बताने के लिए कहा।

इस पर चीफ प्रॉक्टर ने सभी प्रॉक्टर को वीडियो भेजकर पहचान कराने की बात कही। पुलिस ने कॉलेज की सीसीटीवी फुटेज मांगी है, ताकि सामने से चेहरों की पहचान हो सके। बताया जा रहा है कि पिटने वाले युवक शहर से बाहर बहेड़ी के आसपास के बताए जा रहे हैं। इसके अलावा पीटने वाले छात्र एक छात्र संगठन से जुड़े हैं। पुलिस पहचान करने के बाद सभी की गिरफ्तारी करेगी और उनके नाम मुकदमें में खोलेगी। पुलिस का कहना है कि कॉलेज में जाकर आने वाले लोगों से पूछताछ भी की जाएगी और बाहरी होने पर उसे पकड़ा जाएगा।

प्रॉक्टोरियल बोर्ड वीडियो से छात्रों की पहचान करने का प्रयास कर रहा है। सख्ती से चेकिंग की जाएगी। शिक्षकों के वाहन भी पार्किंग में खड़े कराए जाएंगे। -वंदना शर्मा, चीफ प्रॉक्टर

पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कॉलेज में जाकर पूछताछ की गई है। सीओ थर्ड को भी जल्द जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
-राममोहन सिंह, एसपी ट्रैफिक