लखनऊ: पंडित दीन दयाल के उद्देश्यों को मूर्त रूप दे रही सहकार भारती- मुकुट बिहारी

लखनऊ। संघ कार्य में लोकेषणा, वित्तेषणा और दारेषणा, तीनों से मुक्त होना पड़ेगा। अपने कार्यकर्ता इन मानकों को अपना कर वास्तविक सहकारिता का कार्य कर रहे हैं। उक्त बातें सहकार भारती के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय …
लखनऊ। संघ कार्य में लोकेषणा, वित्तेषणा और दारेषणा, तीनों से मुक्त होना पड़ेगा। अपने कार्यकर्ता इन मानकों को अपना कर वास्तविक सहकारिता का कार्य कर रहे हैं। उक्त बातें सहकार भारती के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कही।
उन्होंने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय कहते थे कि लोगों को संगठन के रूप में गांव-गरीब-किसान के लिए कार्य करना चाहिए। उनका सपना था कि दीन-हीन कमजोर लोगों के घरों तक रोशनी पहुंचे। वर्तमान मोदी सरकार हो या सहकार भारती सभी उनके उद्देश्यों को मूर्त रूप दे रहे हैं।
सहकार भारती का 42वां स्थापना दिवस समारोह सोमवार को राजधानी के सहकारिता भवन स्थित चौधरी चरण सिंह सहकारिता सभागार में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सहकार भारती के ध्वज गीत से हुआ। इसके बाद सूबे में सहकारिता क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सहकारी बंधुओं आलोक सिंह, वाल्मीकि त्रिपाठी, परीक्षित सिंह, मनीष साहनी को सम्मानित किया गया।
सहकार भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मार्कण्डेय सिंह ने संगठन की स्थापना व उद्देश्यों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में संगठन का प्रसार देश के 27 प्रदेशों और लगभग 600 जिलों में है। इसका दायरा अंडमान निकोबार तक पहुंच गया है। दातागंज (बदायूं) के भाजपा विधायक राजीव सिंह ने सहकारिता की उपयोगिता व सहकार भारती की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ (यूपीसीएलडीएफ) के अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि पूर्व में सहकारिता क्षेत्र में बहुत गड़बड़ियां हुईं। अब अतीत को पीछे छोड़कर आगे बढ़ना है। उत्तर प्रदेश सहकारी बैंक (यूपीसीबी) के अध्यक्ष पूर्व सांसद तेजवीर सिंह ने कहा कि कुछ समय पूर्व तक सहकारिता की दशा व दिशा ठीक नहीं थी। सहकारी क्षेत्रों को जिन उद्देश्यों के लिए तैयार किया गया, उनसे वे भटक गये थे। अपनी सरकार आने के बाद परिवर्तन दिख रहा है।