बरेली: दो दिन में वेतन नहीं तो अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे कोविड अस्पतालकर्मी

अमृत विचार, बरेली। वेतन न मिलने से नाराज कोविड अस्पताल के कर्मचारियों ने मंगलवार को चिकित्सालय के प्रशासनिक भवन के सामने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक ने मामले की जानकारी प्रभारी सीएमओ को दी तो उन्होंने दो दिन का समय मांगा। कर्मचारियों ने दो दिन के अंदर वेतन …
अमृत विचार, बरेली। वेतन न मिलने से नाराज कोविड अस्पताल के कर्मचारियों ने मंगलवार को चिकित्सालय के प्रशासनिक भवन के सामने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक ने मामले की जानकारी प्रभारी सीएमओ को दी तो उन्होंने दो दिन का समय मांगा। कर्मचारियों ने दो दिन के अंदर वेतन न मिलने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है।
करोड़ों रुपये का बजट खपाने के बाद बने कोविड चिकित्सालय में मानव संसाधन कम होने की वजह से अस्पताल प्रशासन पहले से ही परेशान है। ऐसे में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के अल्टीमेटम से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग ने कम बजट का हवाला देकर 40 संविदा कर्मचारियों को सेवा समाप्त का नोटिस जारी कर दिया था।
वे 40 संविदा कर्मचारियों भी वर्तमान में भी वेतन के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। बीते तीन माह से वेतन न मिलने से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों सेवा समाप्ति का खतरा मंडरा रहा है। बिना मानव संसाधनों के अस्पताल में गंभीर संक्रमितों का इलाज स्वास्थ्य विभाग कैसे प्रदान कर पाता है, ये अपने आप में एक सवाल बना हुआ है।
चिकित्सालय में नहीं तैनात है कोई गार्ड
एजाज नगर गौटिया स्थित 300 बेड अस्पताल कोविड चिकित्सालय बनने से पहले ऑक्सीजन प्लांट चोरी होने की घटना सुर्खियों में रही थी। अब कोविड चिकित्सालय बनने के बाद संविदाकर्मियों की सेवा समाप्त कर दी गई। बीते दिनों भी एक बुजुर्ग ने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया था। ऐसे में कोविड चिकित्सालय में कोई भी गार्ड की तैनाती न होना कहीं लापरवाही को दावत न दे दे।