उत्तराखंड की डीजी हेल्थ, बागेश्वर के डीएम और सीडीओ कोरोना संक्रमित

देहरादून/बागेश्वर। उत्तराखंड की स्वास्थ्य महानिदेशक (डीजी) डॉ. अमिता उप्रेती भी कोरोना की चपेट में आ गई हैं। दून अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉ. एनएस खत्री ने बताया कि सोमवार को डीजी अमिता उप्रेती ने जांच के लिए सैंपल दिया था जिसकी आज रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। वे होम आइसोलेशन में हैं। दूसरी ओर बागेश्वर के …
देहरादून/बागेश्वर। उत्तराखंड की स्वास्थ्य महानिदेशक (डीजी) डॉ. अमिता उप्रेती भी कोरोना की चपेट में आ गई हैं। दून अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉ. एनएस खत्री ने बताया कि सोमवार को डीजी अमिता उप्रेती ने जांच के लिए सैंपल दिया था जिसकी आज रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। वे होम आइसोलेशन में हैं।
दूसरी ओर बागेश्वर के डीएम, सीडीओ भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। जिलाधिकारी विनीत कुमार को जुकाम की शिकायत होने पर उन्होंने सोमवार को अपना कोविड टेस्ट कराया जिस पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिस पर उनके संपर्क में आए अन्य लोगों ने भी अपना परीक्षण कराया। मंगलवार को सीडीओ डीडी पंत ने टेस्ट करवाया तो उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई।
अब दोनों अधिकारी आइसोलेट हैं। इधर अधिकारियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके स्टाफ में हड़कंप मचा है। बताया जा रहा है कि उनके संपर्क में आए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का भी परीक्षण कराया जा रहा है।