मुरादाबाद : वार मेमोरियल का रक्षामंत्री के सामने प्रजेंटेशन, दिया उद्घाटन का न्योता
मेयर विनोद अग्रवाल ने वार मेमोरियलय के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने का दिया न्योता, राजनाथ सिंह ने स्वीकारा

नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट करते नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल। साथ में नगर आयुक्त और प्रिया अग्रवाल।
मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद के दिल्ली रोड पर बन रहे वार मेमोरियल का प्रजेंटेशन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सामने किया गया। रक्षा मंत्री ने वार मेमोरियल के निर्माण के प्रयास के लिए नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के प्रयासों की सराहना की और कहा कि रक्षा मंत्रालय हर तरह का सहयोग देगा। मेयर विनोद अग्रवाल ने वार मेमोरियल का निर्माण पूरा होने के बाद उद्घाटन के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को न्योता दिया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत दिल्ली रोड के समीप बुद्धि विहार फेज 2 में बन रहे वार मेमोरियल के लिए सेना के निष्क्रिय अस्त्र-शस्त्र, हथियार और अन्य सैन्य उपकरण उपलब्ध कराने के लिए रक्षा मंत्रालय से मदद मांगी गई थी। इस बारे में मंत्रालय से सहमति मिल गई है। हालांकि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इस पूरे प्रोजेक्ट को जानने की इच्छा जाहिर की थी। इस पर मेयर विनोद अग्रवाल के साथ नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से दिल्ली में मिले। नगर आयुक्त ने रक्षा मंत्री के सामने वार मेमोरियल का प्रजेंटेशन दिया। निर्माणाधीन वार मेमोरियल की प्रेजेंटेशन देखकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए हर प्रकार की सहायता के लिए अपने अधीनस्थ अधिकारियों को तत्काल निर्देशित किया।
मेयर विनोद अग्रवाल ने नगर आयुक्त की सोच और तैयार किए जा रहे प्रोजेक्ट के बारे में रक्षा मंत्री को जानकारी दी। इस पर रक्षा मंत्री ने नगर आयुक्त की व्यक्तिगत रूप से सराहना की। नगर आयुक्त ने रक्षा मंत्री को मुरादाबाद जिले में चल रहे विकास कार्य को लेकर भी चर्चा की और उन्हें बताया कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शहर में कई विकास कार्य कराए जा रहे हैं।
इन कार्यों के चलते मुरादाबाद शहर की तस्वीर बदल गई है। इस दौरान मेयर ने रक्षा मंत्री को वार मेमोरियल के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का न्योता दिया, जिसे रक्षा मंत्री ने स्वीकार कर लिया। विनोद अग्रवाल ने बताया कि रक्षा मंत्री को वार मेमोरियल के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप शामिल होने का न्योता दिया था, जिसे उन्होंने स्वीकार करने के साथ ही हर तरह का सहयोग देने का आश्वासन दिया है। वार मेमोरियल के प्रजेंटेशन के दौरान महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष प्रिया अग्रवाल भी मौजूद थीं।
ये भी पढ़ें : Moradabad : मुस्कराइए, आप स्कूल में हैं...के पोस्टर से दे रहे सकारात्मक संदेश