बरेली जंक्शन पर अप्रैल से 20 ट्रेनों का ठहराव रद, यात्री हों तैयार

बरेली जंक्शन पर अप्रैल से 20 ट्रेनों का ठहराव रद, यात्री हों तैयार
demo image

बरेली, अमृत विचार। कोहरे की वजह से रद ट्रेनें अभी पूरी तरह से ट्रैक पर दौड़नी भी शुरू नहीं हुई थीं कि रेलवे ने अप्रैल से मई तक 50 ट्रेनों के रद्द होने का एलान कर दिया है। इनमें 20 ट्रेनों का ठहराव बरेली जंक्शन पर भी होता है।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के डोमिनगढ़-गोरखपुर-गोरखपुर कैंट में तीसरी लाइन निर्माण परियोजना के परिप्रेक्ष्य में 12 से 26 अप्रैल तक प्री-नॉन इंटरलॉक कार्य, 27 अप्रैल से 3 मई 2025 तक नॉन इंटरलॉक कार्य, 30 मई को रेल संरक्षा आयुक्त की ओर से निरीक्षण करने की वजह से कई ट्रेनों को रद्द और कई का मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन और शार्ट ओरिजिनेशन किया जाएगा।

ये ट्रेनें की गईं हैं निरस्त

05577 सहरसा से 11, 13, 14, 15, 16, 18, 20, 21, 22, 23, 25, 27, 28, 29, 30 अप्रैल और 2 मई को, 05578 आनंद विहार टर्मिनस से 12, 14, 15, 16, 17, 19, 21, 22, 23, 24, 26, 28, 29, 30 अप्रैल और 1, 3 मई को रद रहेगी।

इसके अलावा 15273 रक्सौल से 12 अप्रैल से 3 मई, 15274 आनंद विहार टर्मिनस से 13 अप्रैल से 4 मई तक, 15005 गोरखपुर से 16, 18, 23, 25, 30 अप्रैल व 2 मई को, 15001 मुजफ्फरपुर से 21, 28 अप्रैल को, 15006 देहरादून से 15, 17, 22, 24, 29 अप्रैल व 1 मई को, 15002 देहरादून से 19, 26 अप्रैल व 3 मई को, 14010 आनंद विहार टर्मिनस से 19, 21,23, 26, 28 व 30 अप्रैल को, 14009 बापूधाम मोतिहारी से 20, 22, 24, 27 व 29 अप्रैल, 1 मई को निरस्त रहेगी।

इसके अलावा 12587 गोरखपुर से 21 व 28 अप्रैल को, 12588 जम्मूतवी से 26 अप्रैल व 3 मई को, 22424 अमृतसर से 20, 27 अप्रैल को, 22423 गोरखपुर से 21, 28 अप्रैल को, 14618 अमृतसर से 19 अप्रैल से 3 मई तक, 14617 पूर्णिया कोर्ट से 20 से 30 अप्रैल, 2 से 4 मई तक, 15531 सहरसा से 27 अप्रैल को, 15532 अमृतसर से 28 अप्रैल को, 22551 दरभंगा से 3 मई को, 22552 जालंधर सिटी से 4 मई को निरस्त रहेगी।
इन ट्रेनों का रहेगा मार्ग परिवर्तन

-12, 23, 24, 26, 28, 30 अप्रैल, 1 व 3 मई को चलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोण्डा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-औड़िहार-जौनपुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी। 11, 13, 15, 17, 18, 20, 22, 24, 25, 27, 29 अप्रैल, 1 व 2 मई को चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-जौनपुर-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी।

10, 11, 24 अप्रैल व 1 मई को 19269 पोरबन्दर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर-पनियहवा-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-शाहगंज-मऊ-फेफना-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी। 12 अप्रैल को 22551 दरभंगा-जालंधर सिटी निर्धारित मार्ग दरभंगा-नरकटियागंज-पनियहवा-गोरखपुर-सीतापुर-रोजा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-छपरा-औड़िहार-वाराणसी-शाहगंज-अयोध्या कैंट-बाराबंकी-लखनऊ-रोजा के रास्ते चलाई जाएगी।

11 अप्रैल को 09451 गांधीधाम-भागलपुर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर-पनियहवा-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-शाहगंज-वाराणसी-औंड़िहार-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी।

ये भी पढ़ें- बरेली के निवेशकों को लगा झटका, शेयर बाजार में सवा सौ करोड़ डूबे