फिल्म 'Sikandar' का टीजर रिलीज, एक्शन करते आए सलमान खान...जबरदस्त डॉयलाग ने खींचा लोगों का ध्यान 

फिल्म 'Sikandar' का टीजर रिलीज, एक्शन करते आए सलमान खान...जबरदस्त डॉयलाग ने खींचा लोगों का ध्यान 

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान की आने वाली फिल्म 'सिकंदर' का टीजर रिलीज हो गया है। जब से इस फिल्म सिकंदर की घोषणा हुई है, तभी से दर्शक इसके हर अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन ए. आर. मुरुगादॉस ने किया है, जबकि इसे साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। टीज़र में सलमान खान का फुल एक्शन वाला अंदाज देखने को मिला है। टीजर में सलमान खान एक्शन करते आए और उनके कुछ जबरदस्त डॉयलाग ने लोगों का ध्यान भी खींच लिया।

मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज करे हुए इंस्टाग्राम पर लिखा है, "सिकंदर आ रहा है इस ईद पर। पेश है फिल्म 'सिकंदर' का टीजर।" टीजर की शुरुआत सलमान खान की एंट्री की साथ होती है। बैकग्राउंड में सलमान की आवाज़ सुनाई देती है। वे कह रहे हैं, "दादी ने नाम सिकंदर रखा था, दादा ने संजय...और प्रजा ने राजा साहब।" इसके बाद एक्शन शुरू हो जाता है और विलेन के रोल में दिख रहे सत्यराज का डायलॉग्स सुनाई देता है, "अपने आपको बड़ा सिकंदर समझता है...इंसाफ दिलाएगा तू।"

टीजर में दुश्मनों के छक्के छुड़ाते हुए हुए सलमान खान उन्हें चेतावनी देते हुए कहते है, 'कायदे में रहो, फायदे में रहो वरना श्मशान या कब्रिस्तान में रहो।इससे पहले 18 फरवरी को साजिद नाडियाडवाला के जन्मदिन पर फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया गया था, जिसमें सलमान खान का इंटेंस लुक देखने को मिला था। गौरतलब है कि सलमान खान आगामी ईद पर 'सिकंदर' के साथ बड़े पर्दे पर वापस आ रहे हैं, इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना भी होंगी।

ये भी पढे़ं : VIDEO : अक्षरा सिंह का नया होली स्पेशल गाना 'जोगीरा सा रा रा' रिलीज, मचा रहा धमाल 

ताजा समाचार

Pakistan Jaffar Express Hijack : कानून-व्यवस्था की समीक्षा के लिए बलूचिस्तान जाएंगे शहबाज शरीफ, जानें क्या है प्लान 
कानपुर में सेवानिवृत्त मैनेजर से हजारों की ठगी: कंपनी में निवेश के नाम पर मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया...
Holi 2025 : आपके मोहल्ले में नहीं हुई सफाई? टोलफ्री नंबर पर करें शिकायत 
चीनी घुसपैठ और जासूसी को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत : ताइवान के राष्ट्रपति Lai Ching-te
कानपुर में प्रेमिका की हत्या करने वाले प्रेमी को जेल; इस बात से परिजन अभी भी नाराज, पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचे परिजन
जम्मू शहर में बाल कल्याण समिति को सौंपे गए नौ बेघर बच्चे