बरेली: जांच में कुछ कमियों को दिखाकर पीडब्ल्यूडी ने की क्लीन चिट देने की तैयारी 

बरेली: जांच में कुछ कमियों को दिखाकर पीडब्ल्यूडी ने की क्लीन चिट देने की तैयारी 

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम की नई बिल्डिंग की जांच दूसरी बार लोक निर्माण विभाग के भवन खंड कर रहा है। पहली बार की तरह ही इस बार भी एजेंसी को क्लीन चिट देने का पूरा खाका तैयार कर लिया गया है। मामूली कमी दिखाकर पूरा कार्य संतोषजनक होने की रिपोर्ट तैयार की है, जिसे भेजने की तैयारी चल रही है।

जांच समिति में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता, अवर अभियंता, सहायक अभियंता ने 11 फरवरी को संयुक्त रूप से निरीक्षण किया था। नगर निगम के इंजीनियर और कार्यदायी एजेंसी के अधिकारी मौजूद रहे है। सूत्रों की बातों पर गौर किया जाए तो भवन के भूतल, प्रथम तल, द्वितीय तल, तृतीय तल की रिपोर्ट तैयार की गई है।इसमें भूतल पर प्रशासनिक भवन पर अतिक्रमण विभाग के टायलेट पर सीलन, फाल्स सिलिंग में लाइट के फ्रेम में पीओपी रिपेयर होनी है बताया गया है।

प्रथम तल पर स्वास्थ्य विभाग के आफिस के बायी ओर दीवार की रंगाई पुताई की जानी है। फाल्स सिलिंग के बिजली के तार सही किए जाने है। द्वितीय तल पर टायलेट ब्लाक के बाहर कुछ स्थानों पर दीवार सीलन पाया गया है। तृतीय तल पर भवन खिड़की का प्लास्ट बकाया है और ऊपर की तरफ साल्ट-पीटर एवं प्लास्टर उखड़ा हुआ है। वहीं वुडन पार्टी वॉल के सनमाइका सेंचुरी का लगाय और जांच टीम कार्य संतोषजनक होने की रिपोर्ट लगाई है।

टफन्ड ग्लास का दरवाजे का काम, एलटी पैनल रूम का कार्य संतोषजनक है। द्वितीय तल के तीसरे ब्लाक काम 70 प्रतिशत पूर्ण है। रिपोर्ट में विस्तार से बताया गया है कि लोक निर्माण विभाग, राइट्स इंडिया लिमिटेड द्वारा समय समय पर कराई गई समस्त जांच संतोषजनक है। भवन की जांच में प्रथम दृष्टया सिविल कार्य संतोषजनक है। लोक निर्माण की रिपोर्ट पर गौर किया जाए तो महज कुछ कमियां नजर आई है। बाकी सब कुछ संतोषजनक है।


पीडब्ल्यूडी कार्यालय में कार्यदायी एजेंसी के लोगों की मौजूदगी में तैयार की जांच रिपोर्ट

बरेली: नगर निगम की नई बिल्डिंग की गुणवत्ता की जांच कमिश्नर के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी के भवन खंड को सौंपी गई थी। भवन खंड के एक्सईएन ने 11 फरवरी को एई और जेई के साथ नई बिल्डिंग की जांच की थी। बताया जा रहा है कि बृहस्पतिवार को जब पीडब्ल्यूडी कार्यालय में रिपोर्ट तैयार की गई तो उस वक्त कार्यदायी संस्था के लोग भी एक अधिकारी के पास काफी देर तक जमे रहे।

सूत्रों का कहना है कि एक व्यक्ति ने एजेंसी के लोगों को रिपोर्ट का मजमून तक दिखाया, इसी के बाद उसे अंतिम रूप दिया गया। दावा यहां तक किया जा रहा है कि भवन खंड की इस बार की भी जांच रिपोर्ट कुछ महीने पहले हुई जांच से अलग नहीं है।

लोक निर्माण विभाग के भवन खंड की जांच आख्या पर नजर डाली जाए तो कुछ माह पहले हुई जांच की तर्ज पर है। गोलमोल जवाब देकर सबकुछ ठीक साबित करने का प्रयास किया गया है। क्योंकि तत्कालीन जांच करने वाले अधिकारी ने भी इसी तरह का जवाब दिया था।

सूत्रों की बातों पर गौर किया जाए तो बृहस्पतिवार को रिपोर्ट तैयार हो रही थी तो उसी दौरान काफी समय तक कार्यदायी एजेंसी से जुड़े लोग भी एक अधिकारी पास जमे रहे। एक व्यक्ति ने रिपोर्ट को एजेंसी से जुड़े लोगों को दिखाया और अंतिम रूप दिया गया है।

फायर सर्विस और स्मार्ट सिटी के अफसरों ने की जांच

बरेली: बृहस्पतिवार को अग्निशमन विभाग के अफसरों ने नई बिल्डिंग की जांच की। हालांकि जांच के दाैरान भी निर्माण एजेंसी के लिए काम करने वाले लोग कमियां छिपाने में जुटे रहे। दोपहर में नगर निगम पहुंचे मुख्य अग्निशमन अधिकारी चंद्रमोहन शर्मा ने नई बिल्डिंग के फायर सिस्टम की जांच की। इस दौरान नई बिल्डिंग की एक लिफ्ट खराब पड़ी थी।

जांच करने वालों को भी दूसरी लिफ्ट से जाना पड़ा। जांच के दौरान ही एलटी पैनल रूम में काफी संख्या बिजली का सामान और डीजल का ड्रम रखा हुआ था। जिस दौरान ऊपर निरीक्षण चल रहा था, ऐन उसी वक्त नीचे उसे हटाकर आननफानन दूसरी जगह रखा जा रहा था। अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार यादव और स्मार्ट सिटी के लेखाधिकारी ने भी बिल्डिंग की जांच की।

ये भी पढ़ें- बरेली: पांच साल की नौकरी में बनवा ली डेढ़ करोड़ की कोठी, बीइओ पर लगे गंभीर आरोप 

ताजा समाचार

बिहार में ''वित्तीय अराजकता'' के लिए जिम्मेदार है NDA सरकार, RJD का आरोप- मुख्यमंत्री सरकारी धन से कर रहें अपनी पार्टी का प्रचार
चेन्नई के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाने को तैयार है मुंबई इंडियंस, करो या मरो की लड़ाई
HDFC बैंक का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 6.6 प्रतिशत बढ़कर 17,616 करोड़ रुपये हुआ
Akshaya Tritiya 2025: इस अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी को करें प्रसन्न, खास भोग चढ़ाने से मिलेगी विशेष अनुकंपा
बिना नाम लिए सीएम ने विपक्ष पर कसा तंज, बोले-परिवारवादियों को ‘सबका साथ-सबका विकास’ स्वीकार्य नहीं
सेना ने लद्दाख में शुरू की मोबाइल कनेक्टिविटी, सीमावर्ती गांवों को भी बनाया सशक्त