कानपुर के नर्वल में DM ने CHC का किया निरीक्षण: फार्मासिस्ट कर रही थी बच्चे का इलाज, चार में दो डॉक्टर मिले

कानपुर के नर्वल में DM ने CHC का किया निरीक्षण: फार्मासिस्ट कर रही थी बच्चे का इलाज, चार में दो डॉक्टर मिले

कानपुर, अमृत विचार। नर्वल में संपूर्ण समाधान दिवस से पहले हकीकत परखने जिलाधिकारी सीएचसी (सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र) पहुंच गए। उपस्थिति रजिस्टर देखा तो चार में दो डॉक्टर ही मिले। फार्मासिस्ट को बच्चे का इलाज करते पकड़ा। डॉ. अपर्णा 10.45 बजे तक नहीं आई थीं। उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। निरीक्षण से सीएचसी में हड़कंप मचा रहा।

जिलाधिकारी ने ओपीडी का भी निरीक्षण किया और मरीजों से दवाइयां व इलाज के बारे में भी जानकारी ली। दो चिकित्सक डॉ. अनिल व डॉ. राशि के मौजूद होने के बाद भी फार्मासिस्ट 4 साल के बच्चे जितेंद्र का इलाज करते मिले। फार्मासिस्ट ने दवा का पर्चा लिखा और दवाएं भी दे दी। यह देख जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए फटकारा।

जिलाधिकारी ने बताया कि डॉ. अनिल और डॉ. राशि मरीज का इलाज नहीं कर रहे थे। डॉ. राशि अपनी बेटी साथ लाईं थीं। वह उसे खिलाने में व्यस्त दिखीं और बच्चों का इलाज फॉर्मासिस्ट कर रही हैं। मरीजों का हालचाल पूछने पर कोई भी डॉक्टर से खुश नहीं मिला। जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील मुख्यालय में मुख्य रोड पर अस्पताल है। मगर ओपीडी की हालत खराब मिली। जैसे लोगों को विश्वास हो कि यहां सही इलाज नहीं मिलेगा।

एसीएमओ से जवाब तलब 

जिलाधिकारी ने बताया कि सीएमओ और एसीएमओ की जिम्मेदारी है कि डॉक्टर समय से बैठे और इलाज करें। मगर ऐसा नहीं है। संबंधित नोडल एसीएमओ से जवाब तलब किया जाएगा। दोषियों पर कार्रवाई होगी। सीएमओ की मॉनिटरिंग इतनी खराब नहीं होनी चाहिए कि चिकित्सक कुछ भी करने लगें।

ये भी पढ़ें- Kanpur: सॉफ्टवेयर इंजीनियर और साथियों को BJP कार्यकर्ताओं ने थाने में घुसकर पीटा, इस बात पर हुआ था विवाद...