लखीमपुर खीरी: मछली व्यापारी से मारपीट कर लूटी नकदी, रिपोर्ट दर्ज

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। महेवागंज कस्बे से मछली बेचकर गुरुवार की शाम वापस घर जा रहे एक व्यापारी को बाइक सवार तीन युवकों ने पीछा कर रास्ते में रोक लिया। उसकी पिटाई कर सात हजार से अधिक रुपये लूटकर भाग निकले। बदमाशों की पिटाई से घायल युवक जब महेवागंज चौकी पहुंचा तो पुलिस ने घटना रामापुर चौकी क्षेत्र की बताकर उसे वापस भेज दिया। वह जब रामापुर गया तो उसे महेवागंज चौकी भेजा गया। पीड़ित सुबह कोतवाली सदर पहुंचा और पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
थाना शारदा नगर के ग्राम मटेही निवासी खूबचंद्र ने बताया कि वह मछली का व्यापार करता है। शारदानगर से मछली खरीदकर सदर कोतवाली स्थित महेवागंज की बाजार आकर बिक्री करता है। गुरुवार को भी वह मछली बेचने महेवागंज कस्बे में आया था। शाम को मछली बेचकर अपने घर वापस जा रहा था। इसी दौरान पीछा कर रहे बाइक सवार तीन लोगों ने उसे ग्राम रड़हापुरवा के पास रोक लिया। आरोप है कि तीनों ने मिलकर उसकी पिटाई की। साथ ही जेब में रखे सात हजार से ज्यादा रुपये की नकदी लूट ली। उसने एक बदमाश को पहचान लिया। पहचान लेने की बात कहने पर गुस्साए तीनों बदमाशों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी और रुपये लेकर भाग निकले।
बदमाशों की पिटाई से उसके सिर में चोट आई हैं। बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित व्यापारी ने घटना की सूचना अपने परिवार वालों को दी। मौके पर परिवार के लोग भी पहुंच गए। इसके बाद पीड़ित व्यापारी परिजनों के साथ महेवागंज चौकी पहुंचा और पूरी बात बताई। इस पर पुलिस ने घटनास्थल रामापुर पुलिस चौकी क्षेत्र का बताया और उसे रामापुर भेज दिया। वह जब रामापुर गया तो पुलिस ने उसे वापस महेवागंज चौकी पर भेज दिया।
वह दोनों पुलिस चौकियों के बीच कई चक्कर लगाता रहा, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। चौकी पुलिस ने उसे सीमा विवाद में उलझाए रखा। सुबह पीड़ित कोतवाली पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। कोतवाली जांच में जुट गई है। शहर कोतवाल अंबर सिंह ने बताया कि मछली व्यापारी कोतवाल आया था। तहरीर के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है। व्यापारी ने एक आरोपी को भी पहचानने की बात कही है, तलाश की जा रही है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।