शाहजहांपुर: एनटीआई शिक्षक की पत्नी की ट्रक से कुचलकर मौत, तीन साल की बेटी घायल

जमुका/शाहजहांपुर, अमृत विचार। थाना रोजा क्षेत्र में गन्ना गेस्ट हाउस के पास गुरुवार को ट्रक की चपेट में आकर एनटीआई के शिक्षक की पत्नी की मौत हो गई। उनकी तीन वर्षीय बच्ची घायल हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला मेडिकल कॉलेज भेज दिया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जहां से पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
थाना रोजा क्षेत्र के गांव हथौड़ा बुजुर्ग निवासी एनटीआई के शिक्षक वसीम की पत्नी 33 वर्षीय जैनम घर से शहर में खरीदारी करने के लिए निकलीं थी, साथ में तीन वर्षीय बेटी अमायरा भी थी। शहर से लौटने पर सुभाष चंद्र बोस चौराहे के पास से पैदल अपने गांव के लिए चल दी। पूर्वान्ह करीब 11 बजे जब वह गन्ना शोध संस्थान के गेस्ट हाउस के पास पहुंची, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें जैनम और उनकी बेटी घायल हो गई। अमायरा के हाथ में चोट आई, जबकि जैनम गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। वहीं मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।
इसी दौरान हथौड़ा निवासी अफरोज, जो टेंट की दुकान करता है, वह भी अचानक पहुंच गया। उसने हादसे की सूचना भाई वसीम को दी। इस दौरान पुलिस भी पहुंच गई और महिला व बच्ची को जिला मेडिकल कॉलेज भेज दिया। जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। मृतका जैनम के दो बच्चे हैं, जिनमें पांच वर्षीय बेटा अब्दुल कलाम और तीन वर्षीय बेटी अमायरा है।