Bareilly: इस फैक्ट्री पर होगी उच्चस्तरीय जांच, मंत्री धर्मपाल सिंह ने डीएम को लिखा पत्र

फैक्ट्री के अल्कोहलयुक्त पानी से पशुओं की मौत होने का आरोप

Bareilly: इस फैक्ट्री पर होगी उच्चस्तरीय जांच, मंत्री धर्मपाल सिंह ने डीएम को लिखा पत्र

बरेली, अमृत विचार। सुपीरियर इंडस्ट्री से बहाया जा रहा अल्कोहल युक्त पानी पीने से पशुओं की मौत होने की शिकायत के बाद पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने डीएम को पत्र लिखकर उच्चस्तरीय जांच कराने का निर्देश दिया है। इससे पहले इसी मामले में 31 जनवरी को पार्षद राम सिंह पाल ने थाना सीबीगंज में सुपीरियर इंडस्ट्री के खिलाफ पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

भाजपा के सीबीगंज मंडल अध्यक्ष अजय मौर्य, वार्ड 59 के पार्षद राम सिंह पाल और वार्ड 37 के पार्षद अंजुल गंगवार ने सोमवार को मंत्री धर्मपाल सिंह से इस संबंध में शिकायत की। भाजपा नेताओं ने बताया कि सुपीरियर फैक्ट्री कई वैरायटी की देसी और अंग्रेजी शराब का बड़े पैमाने पर उत्पादन करती है। फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही से उसके चारों ओर बड़े परिक्षेत्र में जलवायु, मृदा और ध्वनि प्रदूषण फैल रहा है। इससे महेशपुर, अटरिया, रोठा, पिस्तौर, बिधौलिया, वेस्ट एंड, कैंफर स्टेट, लोहिया विहार, आईटीआर चौक, स्लीपर रोड, खलीलपुर रोड, लेबर समेत कई कॉलोनियों के लोग परेशान हैं।
भाजपा नेताओं की शिकायत के बाद पशुधन मंत्री ने डीएम को पत्र लिखा। पत्र में उन्होंने कहा है कि सीबीगंज स्थित सुपीरियर इंडस्ट्री से अल्कोहलयुक्त पानी खुला छोड़ दिया जाता है जिसकी वजह से निराश्रित गोवंशीय पशुओं और फसलों को खतरा बना हुआ है। डीएम को जांच कराकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

दबाव डालकर ठेका दिलाने की कर रहे हैं कोशिश
सुपीरियर फैक्ट्री के दिल्ली में बैठने वाले विधि सेक्शन के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि कुछ लोग दबाव डालकर अपने चहेते को फैक्ट्री का ठेका दिलाना चाहते हैं। पिछले दिनों जो पशु मरे थे, प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक उनके पेट में ग्रीन पाउडर मिला जो अक्सर खेतों में कीटनाशक के रूप में छिड़का जाता है। एफएसएल जांच के लिए उनका विसरा भी मुरादाबाद भेजा गया है। अल्कोहल और जहरीला पानी निकलने की बात एक दम निराधार है। जांच में सब स्पष्ट हो जाएगा।

ताजा समाचार

KKR vs GT IPL- 2025 : शुभमन गिल की दमदार पारी से कोलकत्ता नाइट राइडर्स को मिली हार, 39 रनों से जीता मैच
सेवा व त्याग भारत की पहचान, लखनऊ में बोले दत्तात्रेय होसबाले, गोरक्ष-अवध प्रांत के कार्यकर्ताओं को सीएम ने किया सम्मानित, जताया आभार
Amethi Crime News : मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे चौकीदार की गला रेत कर हत्या, धड़ से अलग हुआ सिर
लखनऊ : कोलंबो में एशियन सोशलिस्ट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे दीपक मिश्र
Bokaro encounter : एक करोड़ के इनामी शीर्ष माओवादी विवेक समेत 8 नक्सली ढ़ेर, हथियार बरामद
Kanpur: पीएम मोदी की जनसभा के लिये पार्षदों को दिया गया लक्ष्य; हर वार्ड से 500 लोगों को लाएं, स्वच्छता अभियान भी चलेगा