भीमताल में माउंटेन साइकिलिंग, 19 राज्यों के कुल 72 प्रतिभागियों ने किया प्रतिभाग

भीमताल में माउंटेन साइकिलिंग, 19 राज्यों के कुल 72 प्रतिभागियों ने किया प्रतिभाग

भीमताल, अमृत विचार: 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत भीमताल के सातताल में रविवार को ट्रायल माउंटेन साइकिलिंग का आयोजन हुआ। जिसके लिए 19 राज्यों के कुल 72 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
 माउंटेन बाइकिंग के डायरेक्टर पिनाकी बायसैक ने बताया कि सातताल में 2 से 5 मीटर चौड़ाई का ट्रैक तैयार है। प्रतियोगिता दो वर्गों में खेली जाएगी।

पहले दिन ऑफिशियल ट्रेनिंग के रूप में ट्रायल प्रतियोगिता किया गया। बताया कि सोमवार को क्रास कंट्री में प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा। साइकिलिंग सातताल के गरुड़ ताल से शुरू होकर सातताल स्थित क्रिश्चियन आश्रम तक जाकर पुन: वापस गरुड़ ताल के पास एंट्री पाइंट पर पहुंचेगा। ने अवगत कराया  कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए उत्तराखंड, उत्तर-प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, केरल, समेत अन्य प्रदेशों से 79 प्रतिभागी सातताल पहुंचे हैं।