बाराबंकी: नहर में मिला गायब प्रॉपर्टी डीलर का शव, सुसाइड नोट में लिखी ये बात...परिजनों में मचा कोहराम 

बाराबंकी: नहर में मिला गायब प्रॉपर्टी डीलर का शव, सुसाइड नोट में लिखी ये बात...परिजनों में मचा कोहराम 

रामसनेहीघाट/बाराबंकी, अमृत विचार। एक सप्ताह पहले बदोसरांय थाना क्षेत्र से गायब प्रॉपर्टी डीलर का शव दरियाबाद की एक नहर में पड़ा मिला। लगातार तलाश कर रहे परिजनों ने मौके पर इसकी पहचान गायब रसीलुद्दीन के रूप में की। शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  

बताते चलें कि लखनऊ में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करने वाला कोतवाली बदोसरांय क्षेत्र के ग्राम किन्तूर निवासी रसीलुद्दीन (32) ने दो फरवरी को अपने भाई जावेद अंसारी के मोबाइल नंबर पर वीडियो भेजा जिसमें कहा कि मैं बहुत डिप्रेशन में हूं। मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा। मैं कसरैला झील में जाकर सुसाइड कर लूंगा। वीडियो देखते ही परिजन कसरैला झील पहुंच गए, जहां पर बाइक, बैग, मोबाइल, और कागज पर लिखा हुआ सुसाइड नोट मिला। सुसाइड नोट में लिखा गया कि वह डिप्रेशन की वजह से बहुत परेशान था। अब जीने का मन नहीं कर रहा। आप सभी लोग मुझे माफ कर देना और इसमें किसी का कोई दोष नहीं है। 

भाई जावेद अंसारी ने तहरीर में कहा कि रसीलुद्दीन ने अज्ञात व्यक्ति की प्रताड़ना से आहत होकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद परिजन रसीलुद्दीन की तलाश में जुट गए, पर कुछ पता नहीं चला। मायूस परिजनों का गम और गहरा हो गया जब रविवार को दरियाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत चमरौली नहर में एक शव पड़ा होने की सूचना मिली। गुमशुदगी दर्ज थी। उधर मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त गायब रसीलुद्दीन के रूप में की। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। घटना सुसाइड है या कुछ और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही तस्वीर साफ हो सकेगी। वहीं, दरियाबाद थाना प्रभारी मनोज सोनकर का कहना है कि प्रापर्टी डीलर का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट से ही सही वजह का पता चल सकेगा।

ये भी पढ़ें- Barabanki News : हुनर को तलाशने में जुटा है राष्ट्रीय कला मंच, समापन समारोह में युवा कलाकार सम्मानित